उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सोशल मीडिया पर नजर… आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई

नागदा। देश के अलग-अलग हिस्सों में भड़की हिंसा का असर यहाँ भी नजर आने लगा है। सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर होने के साथ एसपी कार्यालय से एडवाइजरी जारी कर दी गई है। सोशल मीडिया यूजर्स को चेतावनी है कि उनके द्वारा कोई आपत्तिजनक पोस्ट की गई तो कार्रवाई की जाएगी।


एसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ल के निर्देश पर नागदा पुलिस भी अलर्ट हो गई है। स्थानीय पुलिस के अलावा सायबर सेल उज्जैन भी सोशल मीडिया पर नजर रखें हुए है। साथ ही एसपी के निर्देश सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए हैं। हर यूजर की फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम आईडी पर नजर रखी जा रही है। वाट्सऐप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट पर एडमिन पर भी कार्रवाई होगी। वहीं आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर भी पुलिस की नजर हैं। आपत्तिजनक पोस्ट करने वालोंं के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 0734-2525253, 0734-2527143 जारी करने के साथ डायल 100 को सूचित करने को कहा गया है। वहीं शाम को पुलिसकर्मियों ने शहर में घूमकर लोगों को समझाइश दी।

Share:

Next Post

मानसून की पहली बारिश में उज्जैन में बरसा 1 इंच से ज्यादा पानी

Sun Jun 12 , 2022
मंडी में खुले में पड़ ा हजारों क्विंटल अनाज भीगा हाईराईज शेड में रखा गेहूँ भी बारिश से नहीं बच पाया सुबह भी मंडी के गेट से लेकर परिसर में पानी भरा नजर आया उज्जैन। लंबे इंतजार के बाद शहरवासियों पर कल शाम आखिर मानसून मेहरबान हो गया और मानसून की पहली जोरदार बारिश हुई। […]