देश राजनीति

केजरीवाल जनता को जवाब दें कि आखिर क्यों दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया : गुप्ता

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली समेत चार राज्यों द्वारा लागू नहीं किए जाने पर दिल्ली समेत चार राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है। इसको लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह इस सरकार का अमानवीय कृत्य है। गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार को जवाब देना होगा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान योजना को दिल्ली में क्यों लागू होने नहीं दिया?

गुप्ता ने कहा कि मैं केजरीवाल सरकार से पूछना चाहता हूं कि गरीबों को 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा देने वाली इस योजना को लागू होने से क्यों रोका? ऐसे गरीब लोग जिनकी धन के अभाव में इलाज नहीं मिल पाने के कारण मौत हो गई उनकी मौत का जिम्मेदार कौन है? गुप्ता ने कहा कि राज्य के मुखिया आपको मालूम होना चाहिए कि जिन राज्यों ने इस योजना को लागू किया है वहां अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। 12.54 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत के ई-कार्ड जारी हो चुके हैं, जबकि 20 हजार से ज्यादा अस्पताल सूचीबद्ध हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में यह योजना लागू होती तो 10 लाख परिवार के 50 लाख लोगों को सीधा फायदा होता। लाभार्थी कोरोना के सकंट काल में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करा सकते थे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के लिए राजनैतिक द्वेष की भावना ही महत्वपूर्ण है चाहे इससे दिल्लीवासियों को अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित ही क्यों न रहना पड़े। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Oxford की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल फिर शुरू हुआ

Sun Sep 13 , 2020
लंदन। दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कहा कि ब्रिटिश रेग्युलेटर से हरी झंडी मिलने के बाद इसने कोविड-19 वैक्सीन का मानव परीक्षण एक बार फिर शुरू कर दिया है. मेडिसिन हेल्थ रेग्युलेटरी अथॉरिटी (MHRA) ने इसके सेफ होने की पुष्टि की है. बतादें कि एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन में अपने अंतिम फेज के ट्रायल के दौरान मानव […]