देश बड़ी खबर

केजरीवाल की सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़, केंद्र के इशारे पर तिहाड़ में ताक पर रखे जा रहे नियम- AAP ने लगाए आरोप


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (APP) ने फिर कहा है कि तिहाड़ (Tihar) जेल में दिल्ली (Dehli) के मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की जान (Life) को खतरा है। आप (APP) नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा है कि केंद्र के इशारे पर तिहाड़ में तमाम नियम कानून को ताक पर रखा जा रहा है।


केजरीवाल को पत्नी सुनीता से मिलने से रोका
जिस जेल में कैदियों की हत्याएं तक हो जा रही हैं और कैदियों के सिर फोड़ दिए जा रहे हैं उस जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है। यहां तक कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को भी जेल में उनसे मिलने से रोक दिया गया है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे से गठबंधन पर असर के बारे में पूछे जाने पर संजय सिंह ने कहा कि कुछ असर नहीं पड़ेगा, इस बार मोदी सरकार के खिलाफ जनता चुनाव लड़ रही है।

चुनाव हारने के डर से घबरा गई बीजेपी- AAP
इसी कड़ी में आप नेता दिलीप पांडेय ने कहा, “बीजेपी चुनाव हारने के डर से इतना घबरा गई है। ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी पार्टी का कैंपेन गीत बंद किया गया हो, लेकिन भाजपा के इशारे पर आम आदमी पार्टी के कैंपेन गीत पर रोक लगा दी गई। यह सब भाजपा में इस बात की स्वीकार्यता का प्रतीक है कि वे हार रहे हैं। लोग भाजपा की ‘जेल भेजो’ नीति के खिलाफ खड़े हैं। लोग ‘जेल का जवाब वोट से’ दे रहे हैं।”

Share:

Next Post

कनाडाई PM का फिर दिखा खालिस्तानी वाला प्रेम, भाषण में लगे जिंदाबाद के नारे

Mon Apr 29 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau)का खालिस्तान (Khalistan)प्रेम फिर सामने आया है। टोरंटो शहर(city of toronto) में मनाए गए खालसा डे पर जब वो भाषण देने मंच (speech platform)पर पहुंचे तो उनके स्वागत में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। उन्होंने अपनी स्पीच में किसी भी कीमत पर सिख […]