तिरुवनंतपुरम । त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के तहत आने वाले सभी मंदिरों में 17 अगस्त से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इस बीच प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर भक्तों के लिए फिलहाल बंद रहेगा।
बोर्ड ने 17 अगस्त से भक्तों को कोरोना के प्रकोप के कारण कड़े प्रतिबंधों के साथ सबरीमाला को छोड़कर त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड के तहत सभी मंदिरों में प्रवेश करने की अनुमति दी है। इसके चलते एक बार में केवल पांच भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी।
हालांकि, 10 साल से कम उम्र के बच्चों और 60 साल से अधिक उम्र के वयस्कों को मंदिरों में जाने की अनुमति नहीं होगी। मंदिरों में प्रवेश सुबह 6 बजे से पहले और शाम 6.30 से 7 बजे के बाद सख्ती से प्रतिबंधित किया जाएगा।
टीडीबी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी भक्तों को मास्क पहनने के साथ मंदिरों में सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved