• img-fluid

    खेलो इंडिया यूथ गेम्सः मलखंब में मप्र ने जीते पांच गोल्ड और चार सिल्वर मेडल

  • February 11, 2023

    – पुरस्कार वितरण समारोह के साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन

    भोपाल (Bhopal)। भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain, the city of Lord Mahakal) में शुक्रवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) के अन्तर्गत मलखंब खेल में मध्यप्रदेश की टीम को पांच गोल्ड (Madhya Pradesh team got five gold) और चार सिल्वर मेडल प्राप्त हुए। पुरस्कार वितरण समारोह के साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में क्षेत्रीय विधायक पारस जैन और महापौर मुकेश टटवाल ने खिलाड़ियों को ट्राफी और मेडल वितरित किये।


    मलखंब टीम रेंकिंग बालक में प्रथम पुरस्कार मध्य प्रदेश, द्वितीय महाराष्ट्र और तृतीय पुरस्कार छत्तीसगढ़ को प्रदाय किया गया। इसी प्रकार, मलखंब टीम रेंकिंग बालिका में प्रथम पुरस्कार महाराष्ट्र, द्वितीय मध्य प्रदेश और तृतीय पुरस्कार छत्तीसगढ़ को प्राप्त हुआ। मलखंब टीम रेंकिंग बालक-बालिका संयुक्त में प्रथम पुरस्कार मध्य प्रदेश, द्वितीय महाराष्ट्र और तृतीय पुरस्कार छत्तीसगढ़ को प्राप्त हुआ।

    बालक मलखंब पोल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के राकेश कुमार वरदा को गोल्ड मेडल, मध्य प्रदेश के यतीन कोरी को सिल्वर और छत्तीसगढ़ के मोनू नेताम को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ। बालिका मलखंब पोल स्पर्धा में महाराष्ट्र की तनश्री सुरेश जाधव को गोल्ड मेडल, मध्य प्रदेश की सिद्धि गुप्ता को सिल्वर और तमिलनाड़ु की पवित्रा तथा महाराष्ट्र की समीक्षा विजय सुरडकर को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ।

    मलखंब बालक इंडिविजुअल ऑलराउण्ड फायनल में गोल्ड मेडल मध्य प्रदेश के प्रणव कोरी, सिल्वर मेडल महाराष्ट्र के शारदुल वैशाली ऋषिकेश और ब्रांज मेडल छत्तीसगढ़ के राकेश कुमार वरदा को प्राप्त हुआ। मलखंब बालिका इंडिविजुअल ऑलराउण्ड फायनल स्पर्धा में महाराष्ट्र की समीक्षा विजय सुरडकर को गोल्ड मेडल, मध्य प्रदेश की सिद्धि गुप्ता को सिल्वर और महाराष्ट्र की तनश्री सुरेश जाधव को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ।

    बालिका मलखंब रोप फायनल स्पर्धा में मध्य प्रदेश की सिद्धि गुप्ता को गोल्ड मेडल, मध्य प्रदेश की पायल मंदावलिया को सिल्वर और महाराष्ट्र की समीक्षा विजय सुरडकर को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ। बालक मलखंब रोप फायनल स्पर्धा में मध्य प्रदेश के देवेंद्र पाटीदार को गोल्ड मेडल, छत्तीसगढ़ के राकेश कुमार वरदा को सिल्वर और छत्तीसगढ़ के संतोष शोरी को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ।

    हैंगिंग स्पर्धा में मध्य प्रदेश के कुंदन सिंह कछवाह ने गोल्ड मेडल, महाराष्ट्र के रणवीर ने सिल्वर और महाराष्ट्र के शारदुल ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया।

    इस अवसर पर मप्र मलखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू गेहलोत, जिला खेल अधिकारी ओपी हरोड़, एडीएम संतोष टैगोर, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय, माधव सेवा न्यास के विजय देवलिया, मलखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया के किशोरी श्रीवास्तव, राजकुमार शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी और कोच मौजूद थे। अतिथियों ने पुरस्कार वितरण के दौरान खिलाड़ियों के उज्व्णल भविष्य की शुभकामनाएं दी। खिलाड़ियों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स का स्मृति चिन्ह और शुभंकर भी भेंट किये गये। पुरस्कार वितरण के पश्चात राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    नागपुर टेस्ट : रोहित के शतक के बाद चला जडेजा-अक्षर का बल्ला, भारत की कुल बढ़त 144 रनों की

    Sat Feb 11 , 2023
    नागपुर (Nagpur)। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तहत यहां के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच (first test match) के दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) के शतक (century) के बाद ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा (All-rounder Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Akshar Patel) का बल्ला भी खूब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved