खेल

कीरोन पोलार्ड ने कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा

जमेका। वेस्टइंडीज (West Indies ) के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (all-rounder Kieron Pollard) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) से संन्यास (retirement) का ऐलान किया है। पोलार्ड ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सन्देश के जरिए खेल को अलविदा कहा है। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला फरवरी 2022 में टी-20 के रूप में भारत के खिलाफ खेला था।


बता दें पोलार्ड इस समय भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में खेल रहे हैं। पोलार्ड ने अब तक 123 वनडे में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें तीन शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 2,706 रन बनाए हैं। इस बीच उनका 94.41 का स्ट्राइक रेट रहा है। वनडे में उन्होंने 55 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ 101 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पोलार्ड ने 135.14 की स्ट्राइक रेट से 1,569 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 4/25 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 42 विकेट लिए हैं।

Share:

Next Post

IPL 2022: एकतरफा मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को नौ विकेट से हराया

Thu Apr 21 , 2022
मुम्बई। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals-DC)ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 32वें मुकाबले में बुधवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को नौ विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने इस सीजन का सबसे न्यूनतम स्कोर 115 रन बनाया, जिसे दिल्ली की टीम ने 11वें ओवर में ही नौ विकेट शेष […]