img-fluid

KL राहुल ने ठुकराया कप्तानी का ऑफर, चैंपियंस ट्रॉफी से लौटते ही लिया बड़ा फैसला

  • March 11, 2025

    डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी से लौटते ही केएल राहुल ने कप्तानी को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. राहुल का ये फैसला IPL कप्तानी से जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल ने IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करने का ऑफर ठुकरा दिया है. रिपोर्ट में कहा गया कि दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने राहुल के सामने कप्तानी करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे मानने से उन्होंने इनकार कर दिया.

    रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल ने कप्तानी का प्रस्ताव ठुकराते हुए कहा कि वो ज्यादा से ज्यादा बतौर खिलाड़ी टीम के लिए अपना योगदान देना चाहते हैं. केएल राहुल के कप्तानी से इनकार करने के बाद अब ऐसे कयास लग रहे हैं कि अक्षर पटेल दिल्ली फ्रेंचाइजी की कमान संभाल सकते हैं. क्योंकि, कप्तानी को लेकर असली जद्दोजहद इन्हीं दो नामों के बीच थी.


    दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. चूंकि राहुल के पास IPL में पहले कप्तानी करने का अनुभव रहा है. 2020-21 में वो पंजाब किंग्स और 2022 से 2024 तक वो लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रहे थे. ऐसे में जब वो दिल्ली से जुड़े तो कप्तानी की रेस में उनका नाम सबसे आगे चला.

    लेकिन, अब जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो सिर्फ बतौर खिलाड़ी ही खेलना चाहते हैं, राहुल का ये फैसला भी दिल्ली के लिए काम कर सकता है. IPL में राहुल सबसे कंसिस्टेंट परफॉर्मेन्स करने वाले खिलाड़ियों में एक रहे हैं. उन्होंने 2018 से 2024 तक खेले IPL के 7 सीजंस में से 6 में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

    राहुल कप्तान नहीं होंगे तो अक्षर का कप्तान बनना तय लग रहा है. मगर समस्या ये है कि उनके पास IPL में राहुल के जैसे कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं रहा है. एक खिलाड़ी के तौर पर तो गेंद और बल्ले से उन्होंने खुद को कई बार साबित किया है. मगर बतौर कप्तान अभी उन्हें खुद को साबित करना होगा. संभवत: दिल्ली कैपिटल्स ऐसा करने का उन्हें वो मौका दे,

    Share:

    यूक्रेन-रूस ही नहीं, इन देशों का भी शांति समझौते करा चुका है कतर-सऊदी

    Tue Mar 11 , 2025
    डेस्क: इस समय रूस अमेरिका, रूस और यूक्रेन के अधिकारी यूक्रेन युद्ध पर बैठक के लिए सऊदी अरब के शहर जेद्दा में मौजूद हैं. अगर सब ठीक रहता है तो दोनों देशों के बीच युद्ध विराम पर सहमति बन जाएगी, लेकिन सवाल उठा रहा है कि यूरोपीय देशों को छोड़कर ये देश सऊदी अरब में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved