टेक्‍नोलॉजी

जानियें: Oppo ने किया लेटेस्ट Oppo Enco X वायरलेस इयरफोन लॉन्च

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना लेटेस्ट Oppo Enco X वायरलेस इयरफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। इस वायरलेस इयरफोन में एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। इसके अलावा इस इयरफोन को वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले Enco Free और Enco W51 इयरफोन को ग्लोबल बाजार में उतारा था।

टेक कंपनी Oppo ने अपना लेटेस्ट Oppo Enco X वायरलेस इयरफोन चीन में लॉन्च किया है। इस वायरलेस इयरफोन में एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। इसके अलावा इस इयरफोन को वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।

Oppo Enco X वायरलेस इयरफोन की कीमत

कंपनी ने Oppo Enco X true वायरलेस इयरफोन की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 11,000 रुपये) रखी है। इस इयरफोन को ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। उम्मीद है कि कंपनी इस इयरफोन को जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है।

Oppo Enco X की स्पेसिफिकेशन

Oppo Enco X इयरफोन में न्वाइज कैंसिलेशन फीचर के साथ 3 माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसके साथ ही इस इयरफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और Qi वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इस इयरफोन को कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.2 समेत SBC, AAC और LHDC ब्लूटूथ codecs का सपोर्ट मिला है।

Oppo Enco X की बैटरी

Oppo Enco X इयरफोन में दमदार बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 4 घंटे का बैटरी बैकअप और चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करती है। इसके अलावा इस इयरफोन को IP54 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह इयरबड्स वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं।

Oppo Enco X के खास फीचर्स

Oppo Enco X के खास फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें टच कंट्रोल दिया है। इसके अलावा ओप्पो Enco X इयरफोन में साउंड ट्यूनिंग फीचर दिया गया है, जिसे Dynaudio के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

Oppo Enco W51

Oppo Enco W51 ईयरबड्स की भारत में शुरुआती कीमत 4,999 रुपये है। Oppo का लेटेस्ट Enco W51 वायरलेस ईयरबड्स 7mm डायनमिक ड्राइवर के साथ आएगा। ईयरबड्स के हर बड्स में 25mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है Oppo Enco W51 का न्वाइज कैंसिलेशन फीचर 35dB तक की न्वाइज को कम कर देगा। ईयरबड्स का चार्जिंग केस 480mAh बैटरी पैक के साथ आएगा। कंपनी के मुताबिक वायरलेस ईयरफोन एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन फीचर के ऑन होने पर 3.5 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा। साथ ही चार्जिंग केस के साथ यूजर्स को 20 घंटों की बैटरी लाइफ मिलेगी।

Enco W51 में तीन माइक्रोफोन मिलेंगे, जो शानदार साउंड क्वॉलिटी और न्वाइज रेडक्शन वॉयस कॉलिंग के साथ आएगा। वायरलेस ईयरबड्स Qi वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। ईयरफोन USB Type-C पोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। साथ ही इसे IP54 रेटिंग के साथ पेश किया गया है, जो ईयरफोन को धूल और नमी से बचाएगा।

Share:

Next Post

बिग बॉस: हिना-गौहर-सिद्धार्थ के जाने के बाद कौन होंगे नए तूफानी सीनियर्स?

Tue Oct 20 , 2020
मुंबई। बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर्स बनकर आए हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला का सफर आखिरी मोड़ पर चल रहा है। जल्द उनकी शो में जर्नी खत्म हो जाएगी। वो कंफर्म कंटेस्टेंट्स का ऐलान कर शो से निकल जाएंगे। इस बीच बिग बॉस फैनक्लब पर लगातार ऐसी खबरें भी आती रहीं कि […]