बड़ी खबर मनोरंजन

VIDEO: ऐक्ट्रिस ने महेश भट्ट को बताया डॉन, भांजा करता था ड्रग्स और लड़किया सप्लाई


मुंबई। विवादों से पुराना नाता रखने वाले फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट के नाम एक और विवाद जुड़ गया है। एक्ट्रेस लवीना लोध ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर महेश भट्ट को बॉलीवुड का डॉन बता दिया है। वीडियो में लवीना ने महेश भट्ट् के भांजे और विशेष फिल्म के हेड ऑफ प्रोडक्शन सुमित सभरवाल पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके मुताबिक सुमित ड्रग्स और लड़कियों का सप्लाई किया करता था। लवीना ने अमायरा दस्तूर और सपना पब्बी जैसी अभिनेत्रियों का जिक्र किया है।

सोशल मीडिया पर लवीना का ये वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो लवीना कहती हैं- हेलो मेरा नाम लवीना लोध है। ये वीडियो मैं मेरी और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बना रही हूं। मेरी शादी महेश भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल से हुई थी। मैंने उनके खिलाफ डिवोर्स की शिकायत दाखिल करवाई है।

Also Read: Sex Racket: मुंबई में 5 स्टार होटल से पकड़ी गई टीवी एक्ट्रेस और बेली डांसर

लवीना आगे कहती हैं- मुझे पता चल गया था कि सुमित कलाकारों को ड्रग्स सप्लाई किया करता था। अमायरा और सपना पब्बी जैसों को करता था। उसके फोन में भी लड़कियों की अलग-अलग तस्वीरें होती थीं जो वो दूसरे डायरेक्टर्स को दिखाता था। इसका मतलब वो लड़की भी सप्लाई करता था।

अब यहां तक लवीना के आरोप सिर्फ सुमित की तरफ थे, लेकिन बाद में वे दावा करती हैं कि इस सब की जानकारी महेश भट्ट को भी थी। उन्होंने महेश भट्ट को बॉलीवुड का डॉन बताते हुए कहा है- अगर महेश भट्ट के हिसाब से कुछ नहीं होता तो वे उसकी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं। कितने एक्टर्स, निर्देशक को वे काम से निकाल दिए हैं। कई जिंदगियां बर्बाद की हैं।

वीडियो में लवीना ने ये भी बता रही हैं कि जब से केस फाइल किया है, महेश भट्ट उनके पीछे पड़ गए हैं। उनके मुताबिक महेश भट्ट उनके घर में घुसने की कोशिश करते हैं। वहीं उन्हें इस बात का भी गुस्सा है कि पुलिस की तरफ से भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है। उनकी माने तो पुलिस एनसी पर कोई एक्शन नहीं ले रही है। लवीना ने वीडियो के आखिर में कहा है- मेरे साथ या मेरे परिवार संग कुछ भी गलत होता है तो इसके जिम्मेदार महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, सुमित सभरवाल, साहिल सहगल और कुमकुम सहगल होंगे। सभी को पता चलना चाहिए कि बंद दरवाओं के पीछे ये लोग कैसे किसी की जिदंगी को तबाह कर देते हैं। लवीना के इस वीडियो पर महेश भट्ट के वकील की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने वीडियो में किए गए सभी दावों को झूठा और बेबुनियाद बता दिया है। वे कानूनी सलाह के आधार पर आगे का एक्शन लेने वाले हैं।

Share:

Next Post

मुफ्ती के तिरंगा वाले बयान की कांग्रेस ने की निंदा, कहा- ऐसे बयान बर्दाश्त करने लायक नहीं

Sat Oct 24 , 2020
जम्‍मू । प्रदेश कांग्रेस समिति (JKPCC) ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) द्वारा तिरंगे झंडे को लेकर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है. कांग्रेस समिति ने कहा कि यह स्वीकार करने योग्य नहीं है और इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. जेकेपीसीसी के अध्यक्ष रवींद्र शर्मा (Ravindra Sharma ) ने कहा, […]