लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर (Los Angeles’s Dolby Theaters) में 94वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरमेनी के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक (Comedian Chris Rock) ने विल स्मिथ की पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) के गंजेपन को लेकर मजाक किया, देखते ही देखते ये मामला इतना गरमा गया कि स्मिथ ने स्टेज पर जाकर ही क्रिस को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद सोशल मीडिया (social media) पर कुछ लोग विल स्मिथ विल को सही ठहरा रहे हैं तो कुछ क्रिस रॉक को सपोर्ट कर रहे हैं।
वहीं अब इस पूरे मामले पर अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर एवं रियलिटी शो बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने विल स्मिथ को सही बताया है।केआरके ने ट्वीट कर लिखा-‘मेरा मानना है विल स्मिथ ने एकदम सही किया है। किसी की वाइफ की बीमारी का मजाक बनाने का हक किसी को भी नहीं है।’
क्या है मामला –
94 वें ऑस्कर अवार्ड सेरमनी के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी ज़ेडा पिंकेट के गंजेपन पर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर विल को गुस्सा आ गया। जेंडा को एलोपेसिया बीमारी से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से सिर में जगह-जगह से बाल बिल्कुल गायब हो जाते हैं। क्रिस ने ऑस्कर के मंच पर कहा कि फिल्म ‘जी.आई, जेन 2’ में उन्हें गंजेपन की वजह से ही कास्ट किया गया है। यह बात विल को बेहद खराब लगी। जिसके बाद विल स्टेज पर गए और क्रिस को थप्पड़ मारकर वापस अपनी सीट पर लौटआए। क्रिस को गालियां देते हुए वह बोले- मेरी पत्नी का नाम कभी भी अपनी जुबान पर दोबारा मत लाना। सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved