बड़ी खबर व्‍यापार

लॉकडाउन के कारण शेयर बाजार में बढ़ी खुदरा निवेशकों की भागीदारीः सेबी

नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अध्यक्ष आजय त्यागी ने कहा कि देशभर में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान शेयर बाजारों में खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है।

सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (फिक्की) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देशभर में लॉकडाउन अवधि के दौरान डीमैट खातों की संख्या में अच्छा-खासा इजाफा हुआ है। इसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार में नए निवेशकों की भागीदारी बढ़ी ।

सेबी अध्यक्ष त्यागी ने कहा कि नियामक ने कंपनियों द्वारा धन जुटाने की प्रक्रिया को भी आसान किया है। महामारी की वजह से कंपनियों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते ये कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन उपायों में राइट्स इश्यू, अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ), पात्र संस्थागत नियोजन से संबंधित नियम और तरजीही निर्गम के जरिये शेयरों के आवंटन के लिए सुगम मूल्य ढांचा आदि शामिल है। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Thu Jul 23 , 2020
23 जुलाई 2020 1. काली हूं मैं काली हूं, काले वन में रहती हूं, खाती नहीं हूं दाना भी, बस लाल पानी पीती हूं। उत्तर. जू 2. न काशी न काबा धाम, जिसके बिना हो चक्का जाम। पानी जैसी चीज है वो, झट बतलाओ उसका नाम। उत्तर. पेट्रोल 3. पीली हरी हवेली एक, उसमें बैठे […]