व्‍यापार

लॉकडाउन एवं अनलॉक के दौरान मध्य रेल ने किया 35.53 मिलियन टन माल का परिवहन

मुंबई। रेलवे ने ऊर्जा और अवसंरचना क्षेत्र के लिए माल ढुलाई की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए COVID-19 लॉकडाउन और अनलॉक के बावजूद अपनी माल गाडिय़ों का परिचालन पूरी तरह बनाए रखा है। इसी कड़ी में मध्य रेल ने 23 मार्च 2020 से 18 नवंबर 2020 तक उद्योग की जरूरतों को पूरा करने में सफलतापूर्वक 35.53 मिलियन टन माल का परिवहन किया।

मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 23.3.2020 से 18.11.2020 तक 6,72,879 वैगनों का परिवहन किया गया है। मध्य रेल ने कोयला, खाद्यान्न, चीनी, पेट्रोलियम उत्पाद, उर्वरक, कंटेनर, लोहा और इस्पात, सीमेंट, प्याज और अन्य विविध वस्तुओं को लेकर 13,981 माल गाड़ियों का परिवहन किया है। इस अवधि के दौरान औसतन 2,792 वैगन दैनिक रूप से लोड किए गए हैं।

मध्य रेल ने बिजली की आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए विभिन्न बिजली संयंत्रों को 2,62,327 वैगनों का कोयला पहुंचाया। साथ ही खाद्यान्न और चीनी के 8,858 वैगनों का परिवहन किया है। किसानों के लाभ के लिए मध्य रेल ने 31,743 उर्वरक के वैगन और 7,616 प्याज के वैगन, पेट्रोलियम उत्पादों के 63,305 वैगन, लोहा और इस्पात के 17,349 वैगनों, सीमेंट के 45,038 वैगन, 2,04,021 कंटेनर वैगन और लगभग 32,622 वैगन डी-ऑइल केक और विविध माल का परिवहन किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ममता के भतीजे‌ अभिषेक बनर्जी पर विजयवर्गीय ने लगाये गंभीर आरोप

Sun Nov 22 , 2020
कोलकाता। भाजपा के अखिल भारतीय महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाये। सीएम के भतीजे पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “तृणमूल कांग्रेस की कुंजी अब भतीजे के हाथों में है।” उन्होंने कहा, “आज वह भतीजा क्या कर रहा है? बांग्लादेश में […]