खेल

Chinki Yadav विश्व में नम्वर वन और Aishwarya Pratap बने नम्बर दो खिलाड़ी

– ऐश्वर्य और सुनिधि की जोड़ी ने मिक्स्ड इवेन्ट में देश को दिलाया कांस्य पदक

भोपाल। दिल्ली में खेली जा रही विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता (World cup shooting competition) में मप्र राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी (Players of MP State Shooting Academy) शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार देश के लिए पदक जीतकर देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन मिक्स्ड इवेन्ट में मप्र राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान की जोड़ी ने यूएसए के खिलाडिय़ों को 31-15 अंकों से शिकस्त देकर कांस्य पदक अर्जित किया।

विश्व कप में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर दो स्वर्ण पदक दिलाने वाली मप्र राज्य शूटिंग अकादमी की स्टॉर खिलाड़ी चिंकी यादव 25 मीटर स्पोट्र्स पिस्टल इवेन्ट में 1110 रेटिंग प्वाइंट के साथ विश्व की नम्बर एक खिलाड़ी बन गई हैं। इसी तरह विश्व कप में एक-एक स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक देश को दिलाने वाले अकादमी के स्टॉर खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 1039 रेटिंग प्वाइंट के साथ विश्व के नम्बर दो खिलाड़ी बन गए हैं। विश्व स्तर पर चिंकी यादव और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की इस उपलब्धि पर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों खिलाडिय़ों को तथा कांस्य पदक विजेता सुनिधि चौहान को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सिंगापुर की सायक्लाजिस्ट संजना किरण, हॉय परफारमेंस कोच जसपाल राणा एवं सुमा शिरूर तथा सभी प्रशिक्षकों को बधाई दी।

अकादमी के खिलाडिय़ों ने देश को दिलाए पांच पदक
विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता की मैडल टेली में 23 पदकों के साथ भारत शीर्ष स्थान पर है। भारतीय टीम के खिलाडिय़ों ने अब तक 11 स्वर्ण, 6 रजत और 6 कांस्य पदक देश को दिलाए हैं। विश्व कप में मप्र राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाडिय़ों द्वारा 3 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य सहित कुल पांच पदकों का अमूल्य योगदान रहा है।

खेल मंत्री की मौजूदगी ने खिलाडिय़ों का बढ़ाया हौसला
दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रैंज पर आयोजित विश्वकप में प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने लगातार मौजूद रहकर खिलाडिय़ों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। परिणाम स्वरूप खिलाडिय़ों के आत्म विश्वास में बढ़ोतरी हुई और उन्होंने भी खेल मंत्री की मंशा को साकार करते हुए स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाई, साथ ही एक रजत और एक कांस्य सहित पांच पदक देश को दिलाकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया।
    
शूटिंग अकादमी ने देश को दिए स्टॉर खिलाड़ी

खेल एवं युवा कल्याण संचालक पवन जैन ने विश्व कप में चिंकी यादव, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने चिंकी यादव को विश्व नम्बर वन और ऐश्वर्य प्रताप को नम्बर टू खिलाड़ी बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मप्र राज्य शूटिंग अकादमी ने देश को स्टॉर खिलाड़ी दिए हैं। उन्होंने बताया कि खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल और उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते राजधानी भोपाल में विश्व स्तरीय शूटिंग अकादमी प्रारंभ हुई जिसके सुखद परिणाम आज हमारे सामने हंै। अकादमी के दो खिलाड़ी विश्व में पहले और दूसरे स्थान पर पहुंचकर मध्य प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं।

विश्व कप में सुनिधि चौहान का पहला पदक
प्रतिभा किसी को आगे बढऩे से कभी नहीं रोक सकती है, बस आगे बढऩे का जूनून होना चाहिए। भोपाल की सुनिधि चौहान ने भी कभी नहीं सोचा था कि वह रायफल शूटिंग के विश्व कप में मैडल जीत पाएगी और उन्होंने यह कर दिखाया। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को उपलब्ध कराई जा रही अंतरराष्ट्रीय स्तरीय खेल सुविधाओं और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के चलते मध्यवर्गीय परिवार की बेटी सुनिधि चौहान आज इस मुकाम पर पहुंची हैं।

भोपाल स्थित आचार्य नरेन्द्र देव नगर गोविन्दपुरा निवासी श्रमिक राम समुझ चौहान की बेटी सुनिधि को बचपन से ही शूटिंग का लगाव रहा है। वह जब कॉलेज में पहुंची तब एनसीसी में रहकर उनकी रायफल चलाने की हसरत पूरी हुई और यहाँ रहकर सुनिधि को राष्ट्रीय स्पर्धा में प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिला। उनकी शानदार प्रतिभा से प्रभावित एनसीसी कमांडर आफीसर ने उन्हें शूटिंग खेल में कैरियर बनाने के लिए मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया।

सुनिधि ने वर्ष 2017 में खेल अकादमी में ट्रायल दिया और उनके अच्छे प्रतिभा प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में प्रवेश मिल गया। सुनिधि की लगन और परिश्रम से उन्हें वर्ष 2018 में त्रिवेन्द्रम में 62वीं एनएससीसी शूटिंग प्रतियोगिता में प्रदर्शन का अवसर मिला और उन्होंने पहला कांस्य पदक अर्जित किया। वर्ष 2019 में  दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय केएसएसएमएससी कॉम्पटीशन में मध्य प्रदेश के लिए रजत पदक अर्जित किया। इसी वर्ष सुनिधि ने नेपाल में आयोजित साउथ एशियन गेम्स काठमाण्डू में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने 2019 में पांच अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व भी किया।

सुनिधि ने खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहल पर स्थापित विश्व स्तरीय शूटिंग अकादमी के माध्यम से मुझे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिला। अकादमी के माध्य म से मिल रहे उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं आधुनिक खेल सुविधाओं की बदौलत आज मुझे यह मुकाम हासिल हुआ है और इसके लिए मैं हृदय से मध्य प्रदेश सरकार की आभारी हूं। (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

Next Post

इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

Sat Mar 27 , 2021
पुणे। जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स (Johnny Bairstow and Ben Stokes) की आतिशी पारियों की बदौलत इंग्लैंड (England) ने भारत (India) को दूसरे एकदिनी (second ODI) में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में […]