देश

महाराष्ट्रः 13 साल के बच्चे 16वीं मंजिल से कूदकर दी जान, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

मुंबई (Mumbai)। ठाणे (Thane) के भायंदर (Bhayandar ) से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक 13 साल के नाबालिक (13 year old minor suicide) ने इसलिए खुदकुशी कर ली क्योंकि उसकी मर्जी के खिलाफ उसके बाल छोटे करवा (had her hair cut short against) दिए गए थे। जानकारी के मुताबिक बच्चे ने बाथरूम की खिड़की से छलांग लगा दी। वह परिवार इमारत की 16वीं मंजिल पर रहता था।

नवघर पुलिस ने हादसे में मौत का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक शत्रुघन पाठक 8वीं क्लास में पढ़ता था। भयंदर ईस्ट की न्यू गोल्डन बिल्डिंग के कंपाउंड रात करीब 11 बजे उसे खून से लथपथ पड़ा पाया गया। बाद में परिवार ने पुलिस को बताया कि दिन में शत्रुघन का चचेरा भाई उसके बाल कटवाने ले गया था। बाल छोटे होने की वजह से वह काफी अपसेट था। बड़ी बहनों और पैरंट्स ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह रो रहा था।


रात में 11 बजे के करीब जब परिवार के सभी लोग सोने के लिए चले गए तो वह बाथरूम चला गया। उसने यहीं की खिड़की से छलांग लगा दी। इस खिड़की में कोई ग्रिल भी नहीं लगी थी। कुछ गिरने की आवाज जब बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड को मिली तो वह दौड़कर वहां पहुंचा। तुरंत लोगों ने मिलकर बच्चे को अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसकी मौत के पीछे कोई और वजह तो नहीं है।

बता दें कि इन दिनों छोटी-छोटी बातों की वजह से बच्चों में सुइसाइडल टेंडेंसी बढ़ गई है। अकसर ऐसे मामले सामने आते हैं कि उनकी बात नाम मानने पर वे सीधा मौत को गले लगा लेते हैं। बीते दिनों लखनऊ में मोबाइल गेम खेलने से रोकने की वजह से एक बच्चे ने खुदकुशी कर ली थी।

Share:

Next Post

कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, दो दिन में ही बढ़ गए कोरोना के करीब 80 फीसदी मामले!

Thu Apr 6 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) में कोरोना के मामलों (Coronavirus Cases) में आया अचानक उछाल लोगों को एक बार फिर से डराने लगा है. दरअसल, कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ ही अब इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने (Death toll also increased) लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार (6 […]