बड़ी खबर

केरल में टला बड़ा हादसा, कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर में टेस्टिंग के दौरान तकनीकी खराबी, इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली: केरल में एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. ये हेलीकॉप्टर इंडियन कोस्ट गार्ड का था. जानकारी के मुताबिक कोच्चि घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर 25 फीट की ऊंचाई पर था. बताया जा रहा है कि भारतीय तटरक्षक के एएचएल ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर रविवार की अचानक इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी. घटना के वक्त हेलीकॉप्टर में तीन पायलट भी मौजूद थे.

इस दौरान एक पायलट को मामूली चोट आई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग उड़ान पर था, इसी दौरान इसमें तकनीकी खराबी आ गई. घटना कोच्चि एयरपोर्ट के मेन रनवे के पास की है. इमरजेंसी लैंडिंग में हेलीकॉप्टर के रोटर और एयरफ्रेम को नुकसान पहुंचा है. हालांकि सभी पायलट सुरक्षित हैं. आईसीजी ने इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए हैं.


वहीं आईसी अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोस्ट गार्ड के एएलएच ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर की रविवार को कोच्चि में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. ये घटना उस वक्त हुई जब पायलट हेलीकॉप्टर को टेस्ट कर रहे थे. उस समय ये 25 फीट की ऊंचाई पर था. वहीं आईसीजी इस हेलीकॉप्टर के बेड़े के संचालन को फिर से शुरू करने के लिए काम कर रहा है.

Share:

Next Post

मां बगलामुखी धाम का स्थापना दिवस शुरू

Sun Mar 26 , 2023
ऋणमुक्तेश्वर मंदिर से निकली कलश यात्रा उज्जैन। भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी धाम मंदिर का स्थापना दिवस शनिवार से प्रारंभ हो गया है। भर्तृहरि गुफा के गादीपति पीर योगी महंत रामनाथ महाराज की मौजूदगी में ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें डीजे, ढोल, ध्वज शामिल थे। बग्घी में नाथ संप्रदाय के साधु-संत […]