आचंलिक

मां बगलामुखी धाम का स्थापना दिवस शुरू

  • ऋणमुक्तेश्वर मंदिर से निकली कलश यात्रा

उज्जैन। भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी धाम मंदिर का स्थापना दिवस शनिवार से प्रारंभ हो गया है। भर्तृहरि गुफा के गादीपति पीर योगी महंत रामनाथ महाराज की मौजूदगी में ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें डीजे, ढोल, ध्वज शामिल थे।


बग्घी में नाथ संप्रदाय के साधु-संत विराजित होकर निकले तो 108 महिलाएं लाल साड़ी में सिर पर कलश में त्रियुगी नारायण बद्रीनाथ का जल कलश में लेकर पैदल शामिल हुई। कलश यात्रा पीपलीनाका होते हुए भैरवगढ़ रोड पर मां बगलामुखी धाम मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इसके बाद प्रदीप संज्ञा भाई की देवी भागवत महापुराण कथा आरंभ हुई। प्रतिदिन यह कथा दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगी। 2 अप्रैल को समापन होगा।

Share:

Next Post

कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई

Sun Mar 26 , 2023
पानबिहार। विधानसभा क्षेत्र घट्टिया के अंतर्गत कांग्रेस के सभी मंडलम एवं सेक्टर के नवनियुक्त अध्यक्षगणों की एक आवश्यक बैठक मंगलनाथ रोड स्थित श्री गुरू सांदीपनी आश्रम उज्जैन पर आयोजित की गई। इसमें प्रमुख रूप से विधायक रामलाल मालवीय, दरबारसिंह सोलंकी, रमेशचंद्र गुनावा, शंकर पटेल, सुरेन्द्रसिंह चौहान के आतिथ्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष कमल पटेल […]