img-fluid

मणिपुर में सेना का बड़ा एनकाउंटर, मारे गए 4 मिलिटेंट्स

November 04, 2025

नई दिल्ली। मणिपुर (Manipur) में लंबे समय से हालात असामान्य (unusual circumstances) चल रहे हैं। मंगलवार को सेना ने बड़ा ऑपरेशन (major operation) चलाया। इस दौरान मिलिटेंट्स ने सेना पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में सेना ने एनकाउंटर में 4 मिलिटेंट्स को मार गिराया। सेना और असम राइफल्स ने एक बयान में कहा कि क्षेत्र में शांति, स्थिरता बनाए रखने के लिए तथा नागरिकों की सुरक्षा के लिए यह ऑपरेशन चलाया गया था। इसके अलावा अभी भी आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।

खुफिया जानकारी मिलने पर सेना यह कार्रवाई की है। सर्च ऑपरेशन के दौरान मिलिटेंट्स ने सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। सेना यह ऑपरेशन तड़के सुबह चलाया था। बता दें कि यूकेएनए एक गैर-एसओओ (Suspension of Operation) उग्रवादी संगठन है। पिछले कुछ दिनों में इस संगठन ने कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया है। एक गांव प्रमुख की हत्या, स्थानीय लोगों को डराने-धमकाने और क्षेत्र में शांति भंग करने के प्रयास जैसे कई प्रयास किए।


सेना और असम राइफल्स मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रहा है। इससे पहले भी असम राइफल्स पर हमला हो चुका है। गत सितंबर में मणिपुर के AFSPA-विमुक्त क्षेत्र में आतंकवाद के एक निर्लज्ज कृत्य में अज्ञात आतंकवादियों ने 33 असम राइफल्स इकाई के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया था। सेना ने बताया था कि बिना उकसावे के स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की गई। इसमें दो कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि 5 अन्य घायल हुए थे। घायलों को इम्फाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Share:

  • देश के बड़े उद्योगपति गोपीचंद हिंदुजा का निधन, लंदन में ली आखिरी सांस

    Tue Nov 4 , 2025
    नई दिल्ली: हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद पी. हिंदुजा (Gopichand P. Hinduja) का निधन हो गया है. उन्होंने लंदन (London) के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. उन्होंने 85 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली है. गोपीचंद परमानंद हिंदुजा का जन्म 29 जनवरी 1940 को हुआ था. उन्होंने बॉम्बे के जय हिन्द कॉलेज से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved