डेस्क। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। प्रोड्यूसर नमीश मल्होत्रा (Producer Namish Malhotra) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रणबीर कपूर राम के अवतार में नजर आ रहे हैं। वहीं रावण (Ravana) के किरदार में एक्टर यश (Actor Yash) नजर आ रहे हैं।
फिल्म के पहले लुक में रणबीर कपूर को धनुषधारी योद्धा के रूप में दिखाया गया है। उनकी आंखों में दृढ़ निश्चय और पीठ पर टंगे धनुष के साथ वो एक सच्चे योद्धा की तरह दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में दिख रहा उदयमान सूरज और बादलों का समावेश इस पोस्टर को और भी भव्य बनाता है। रणबीर के इस लुक ने साबित कर दिया है कि वो राम के किरदार में जान फूंकने वाले हैं।
View this post on Instagram
फर्स्ट लुक टीजर में फिल्म की भव्यता साफ झलक रही है। राम और रावण के बीच के संघर्ष को दमदार विजुअल्स के साथ दिखाया गया है। एक सीन में रणबीर को जंगल में पेड़ पर चढ़कर धनुष चलाते हुए देखा जा सकता है। यश का रावण लुक भी काफी शक्तिशाली प्रतीत हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved