मुंबई (Mumbai)! बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) गुरु रंधावा के नए गाने ‘तेरा की ख्याल’ में रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। यह गाना आज यूट्यूब पर रिलीज किया गया। वह एक बार फिर अपने ग्लैमरस अंदाज (glamorous style) और डांस मूव्स से सबका ध्यान खींच रही हैं।
दिलचस्प बात यह है कि फैंस भी इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। ‘तेरा की ख्याल’ गाने में मलाइका अरोड़ा बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। इस गाने की शुरुआत में गुरु रंधावा बैठे नजर आ रहे हैं। इसके बाद मलाइका अरोड़ा की ग्लैमरस एंट्री होती है। गुरु तब ‘तेरा की ख्याल’ गाना गाते हुए दिखाई देते हैं। इस गाने में मलाइका अरोड़ा का बोल्ड लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
Share:
मुंबई (Mumbai)! प्राइम वीडियो की अपकमिंग ग्लोबल स्पाई सीरीज़ सिटाडेल (Global Spy Series Citadel) की लीड जोड़ी ने एपिक एशिया पैसिफ़िक प्रीमियर (Epic Asia Pacific Premiere) के लिए मुंबई तक का सफऱ तय किया है। इस ग्रैंड इवनिंग से पहले सीरीज के लीड एक्टर्स रिचर्ड मैडेन और प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने एक […]
डेस्क। देशभर में आज यानि 24 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में इस हफ्ते तीन से चार दिन की छुट्टी है। त्योहार के मौके पर लोग ज्यादातर घरों में रहना पसंद करते हैं। ऐसे में सिने प्रेमियों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म किसी सौगात से कम नहीं है। हर कोई नई-नई […]
मुंबई। बॉलीवुड के बाबा (baba of bollywood) संजय दत्त (Sanjay Dutt) को काफी रफ और टफ अंदाज के लिए जाने जाता है. लेकिन वो अपनी पत्नी के आगे आते ही पिघल से जाते हैं. हाल ही में मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी पत्नी के पैर दबाते नजर […]
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) का इंतजार अब और बढ़ गया है अक्षय कुमार के फैन्स को अब और इंतजार करना पड़ेगा. कहा जा रहा है कि ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. सूर्यवंशी की रिलीज फिर से एक बार टाल दी गई है। एक […]