बड़ी खबर राजनीति

Bengal में ममता की हो रही वापिसी, Assam में फिर खिलेगा कमल, जानें ताजा survey report

नई दिल्‍ली । बंगाल (Bengal) समेत 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की तारीखों का ऐलान हो गया है और अब सबको 2 मई को इंतजार है क्योंकि इसी दिन मतगणना होगी. हालांकि चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है और राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों में जुट गए हैं. एबीपी न्यूज और सी-वोटर ओपिनियन पोल (ABP News and C-Voter Opinion Poll) के जरिए यह जानने की कोशिश की गई कि बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में किसकी सरकार बनने के आसार हैं. ओपिनियन पोल के जरिए जानने की कोशिश करते हैं कि भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत कई अन्य पार्टियों के लिए फिलहाल कैसी संभावना बनती दिख रही है.

पुडुचेरी में एनडीए को सत्ता
सबसे पहले बात पुडुचेरी की. ओपिनियन पोल के अनुसार, 30 सीटों वाली पुडुचेरी (Puducherry) विधानसभा में बीजेपी की अगुवाई वाले NDA को 46 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है तो कांग्रेस गठबंधन (Congress Aliance) को 36 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. इस तरह से सीट के आधार पर देखें तो एनडीए को 17 से 21 सीट तो कांग्रेस गठबंधन को 8 से 12 सीट मिलने के आसार हैं.


केरल में फिर वाम मोर्चा की सरकार
ओपिनियन पोल के जरिए अब केरल विधानसभा के बारे में जानते हैं. केरल में CPI (M) की अगुवाई वाली लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) के खाते में इस बार 83-91 सीटें जाने की संभावना है और कांग्रेस की अगुवाई वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) को 47 से 55 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. वहीं बीजेपी के खाते में 0 से 2 सीटें जा सकती हैं.

वोट प्रतिशत के आधार पर LDF को 40 फीसदी तो यूडीएफ को 33 फीसदी वोट मिल सकते हैं. बीजेपी को 13 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

असम में फिर से बनेगी बीजेपी सरकार
ओपिनियन पोल (Opinion Poll) के मुताबिक असम (Assam) में बीजेपी गठबंधन (BJP Alliance) के खाते में 42% वोट जाते दिख रहे हैं तो कांग्रेस गठबंधन को 31% वोट मिल सकते हैं. अन्य के खाते में 27 प्रतिशत वोट जाने की संभावना है. पोल के अनुसार, 126 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी गठबंधन के खाते में 68 से 76 सीटें जाने की उम्मीद है तो कांग्रेस गठबंधन को 43 से 51 सीटें ही मिल सकती हैं. असम में विधानसभा की 126 सीटें और सदन में बहुमत के लिए 64 सीटें चाहिए.

बंगाल मेंओपिनियन पोल बता रहा आ रहीं फिर ममता दीदी सत्‍ता में
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीटों के आधार पर बात करें तो ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी एक बार फिर राज्य की सत्ता में लौटती दिख रही है. ओपिनियन पोल के मुताबिक टीएमसी को 148-164 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं 200 पार का नारा लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 92 से 108 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन के खाते में 31-39 सीटें जा सकती हैं.

बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों में वोट प्रतिशत के आधार पर देखें तो टीएमसी को 43% तो बीजेपी को 38% वोट मिल सकते हैं. तो वहीं कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को महज 13% वोट ही मिलने के आसार हैं. जबकि बंगाल में 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने 211, कांग्रेस-लेफ्ट ने 76, बीजेपी ने 3 और अन्य ने 2 सीट जीती थी.

तमिलनाडु में यह रहेंगे हाल
ओपिनियन पोल के मुताबिक तमिलनाडु में AIDMK गठबंधन को 29 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं तो डीएमके गठबंधन को करीब 41 प्रतिशत वोट मिलने के आसार दिख रहे हैं. अन्य को करीब 30 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. सीटों के आधार पर देखें तो तमिलनाडु में AIDMK गठबंधन को 58 से 66 सीटें तो डीएमके गठबंधन की इस बार सत्ता में वापसी हो रही है. डीएमके गठबंधन को 154 से 162 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य के खाते में महज 8 सीटें ही जा सकती हैं.

Share:

Next Post

Amitabh Bachchan की सेहत बिगड़ी, होने जा रही है सर्जरी

Sun Feb 28 , 2021
नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक्टिंग हो या रियल लाइफ में उनका अपने फैंस से मिलने का प्यार और जोश से भरपूर अंदाज सभी कुछ काफी पसंद किया जाता है। इतनी उम्र में भी वह सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन अब अमिताभ बच्चन […]