देश

ममता के 3 सांसद, 10 विधायक भाजपा में जाएंगे

 


टिकट बंटते ही टीएमसी में घमासान… बड़ी फूट के आसार…
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में टीएमसी (TMC) द्वारा अपने सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किए जाने के बाद टिकट कटने से कई नेता नाराज बताए जा रहे हैं, जिसके चलते टीएमसी में एक और बड़ी फूट हो सकती है। माना जा रहा है कि 3 सांसद व 10 विधायक भी भाजपा के सम्पर्क में हैं, जो कभी भी टीएमसी छोड़ सकते हैं। गौरतलब है कि टीएमसी में मौजूदा 27 विधायकों के साथ ही कई मंत्रियों के टिकट कट गए हैं। कल नाराज नेताओं व कार्यकर्ताओं ने टीएमसी दफ्तर में जमकर तोडफ़ोड़ और आगजनी की।


मोदी के सामने मिथुन भाजपा में शामिल होंगे
7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में पीएम मोदी (PM Modi) की बड़ी रैली है। रैली में 10 लाख लोगों की भीड़ आने की संभावना है। यहां बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) मोदी के सामने भाजपा में शामिल हो सकते हैं।


ममता को तीन गुना ज्यादा वोटों से हराऊंगा : शुभेन्द्रु
टीएमसी में मचे घमासान के बीच भाजपा नेता शुभेन्द्रु अधिकारी ( Shubhendru Adhikari) आज शाम 4 बजे नंदीग्राम में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। वे रोड शो कर ममता (Mamta) को चुनौती देंगे। रोड शो से पहले शुभेन्द्रु अधिकारी ने ममता को चुनौती देते हुए कहा कि नंदीग्राम मेेंं मैं लड़ूं या कोई और, उन्हें 3 गुना ज्यादा वोट से हराऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि 2 मई को बंगाल से हरा रंग गायब हो जाएगा और गेरुआ रंग छा जाएगा। कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि नंदीग्राम में ममता जरूर हारेंगी।

Share:

Next Post

'दिनदहाड़े रेप, रातभर गांजा, जिसे भी देखना है UP आजा' : अखिलेश यादव

Sat Mar 6 , 2021
अलीगढ़। अलीगढ़ के टप्पल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान महापंचायत में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। सपा प्रमुख ने कहा कि सत्ता के लालच में दिल्ली में बैठे शासक अंधे और बेहरे हो गए हैं। न उन्हें अब लाखों किसानों का दर्द दिखता है और न ही महिलाओं की तकलीफ। […]