img-fluid

शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम से ममता बनर्जी ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान

January 18, 2021

नंदीग्राम। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने में अभी तीन से चार महीने का समय अभी शेष हैं। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच अब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। शुभेंदु अधिकारी ​को ममता बनर्जी का काफी करीबी माना जाता था लेकिन कुछ वक्त पहले शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी का साथ छोड़ते हुए बीजेपी का हाथ थाम लिया है।


नंदीग्राम वही जगह है जहां से ममता बनर्जी ने अपने सबसे बड़े आंदोलन की शुरुआत की थी और सत्ता की कुर्सी पर काबिज हुईं थीं। पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों में होने वोल विधानसभा चुनावों को लेकर ममता बनर्जी ने बड़ा दांव खेला है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में एक रैली से संबोधित करते हुए ऐलान किया है कि वह नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेंगी और अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर से भी। रैली में ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे जिंदा रहते बंगाल को बिकने नहीं दूंगी।

ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बिना कहा कि मैं किसी से ज्ञान नहीं लूंगी कि नंदीग्राम आंदोलन किसने किया? कुछ लोग बातों को इधर उधर करने की कोशिश में लगे हुए हैं लेकिन ये किसी भी तरह की चिंता का विषय नहीं है। बीजेपी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा, बीजेपी वाशिंग मशीन है, बीजेपी काले को सफेद करने का वॉशिंग पाउडर है।


ममता बनर्जी की रैली से पहले नंदीग्राम में जगह-जगह ‘गो बैक ममता’ के पोस्टर ने यहां पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस नंदीग्राम ने ममता बनर्जी को राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया उसके लिए ममता सरकार ने कोई काम नहीं किया है। उधर शुभेंदु आज ममता बनर्जी के गढ़ दक्षिण कोलकाता जहां से ममता सांसद भी रही हैं वहां पर दिलीप घोष सहित पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ रैली करेंगे।

Share:

  • टीम भाजपा के लिए 2023 और 2024 के टारगेट फिक्स

    Mon Jan 18 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा की नई टीम ने रविवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के साथ ही सभी पदाधिकारी काम पर लग गए। संगठन ने उनके लिए 2023 और 2024 के टारगेट फिक्स कर दिए हैं। अब सभी पदाधिकारी जल्द ही मैदानी मोर्चा संभालेंगे। प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved