img-fluid

मंगल दोष बना राजा की हत्या का कारण! मां ने किया खुलासा, पिता बोले- ‘क्राइम पेट्रोल..’

June 11, 2025

इंदौर: राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड मामले में एक के बाद एक लगातार नए खुलासे (New Revelations) हो रहे हैं. इस मामले में मंगल दोष (Mangal Dosha) ने एक नया मोड़ ले लिया है, जिसमें भावनाएं, विश्वासघात और तंत्र-मंत्र जैसे आरोपों की परतें खुलती दिख रही हैं. इस हत्याकांड में अब तक सोनम समेत 5 की गिरफ्तारी हुई है. एक ओर सोनम के अलावा मुख्य आरोपी राज कुशवाहा के परिवार ने जहां उसे बेकसूर बताया है, वहीं दूसरी ओर राजा के माता-पिता ने मृतक की पत्नी सोनम पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

राज कुशवाहा की मां ने कहा, “मेरा बेटा ऐसा नहीं है. वह बहुत छोटा है और अपने पिता की मौत के बाद तीन बहनों की जिम्मेदारी उठाई है. वह सोनम के भाई गोविंद के ऑफिस में काम करता था. हमें सोनम और राज के बीच किसी भी रिश्ते की जानकारी नहीं है. मेरा बेटा फंसाया जा रहा है. मैं मेघालय तक भी नहीं जा सकती, मुझे वहां ले जाने वाला कोई नहीं है. बस मेरी एक ही मांग है कि मेरे बेटे को बचा लिया जाए.”


राज की बहन सुहानी ने भी भाई को निर्दोष बताते हुए कहा, “हमने उसे रविवार से नहीं देखा है. क्राइम ब्रांच गए थे, लेकिन हमें उससे मिलने नहीं दिया गया. वह कभी सोनम के बारे में बात भी नहीं करता था. हमारे पापा के जाने के बाद उसी ने घर संभाला था.”

दूसरी तरफ, राजा रघुवंशी की मां ने सोनम पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. उनका कहना है, “सोनम ने जानबूझकर मंगल दोष के चलते राजा की हत्या कर दी ताकि वह अपने प्रेमी राज कुशवाहा से शादी कर सके. हो सकता है राजा और सोनम की शादी भी किसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा रही हो.” उन्होंने यह भी दावा किया कि सोनम के परिवार, खासकर उसकी मां को सब कुछ पहले से पता था. यहां तक कि उन्होंने कामाख्या मंदिर में तंत्र क्रिया की आशंका भी जताई.

राजा के पिता ने कहा कि “सोनम क्राइम पेट्रोल जैसे टीवी शोज देखकर मर्डर का प्लान बना सकती है. दोनों पति-पत्नी मांगलिक थे और मान्यता के अनुसार मंगल दोष तभी खत्म होता है जब पति या पत्नी की मृत्यु हो. शायद इसीलिए सोनम ने राजा को मार डाला.” उन्होंने यह भी कहा कि सोनम ने अचानक हनीमून प्लान किया और उन्हें तब इसकी जानकारी मिली जब दोनों फ्लाइट में बैठ चुके थे. राजा के पिता ने यह भी कहा कि उनका बेटा इस शादी से खुश नहीं था और कई बार कहता था कि इससे अच्छा होता वह कुंवारा ही रहता.

Share:

  • 'पंचायत 4' की नई रिलीज डेट अनाउंस, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम

    Wed Jun 11 , 2025
    डेस्क: पंचायत 4 (‘Panchayat 4’) ओटीटी (OTT) की मच अवेटेज सीरीज (Avetz Series) है. इस शो के चौथे सीजन (Season) की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज (Release) का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स (Makers) ने कहा था कि अगर फैंस इसकी जल्द रिलीज चाहते हैं तो वोटिंग (Voting)  करें. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved