विदेश

इंडोनेशिया में चर्च के बाहर आत्मघाती हमले में कई जख्मी, पाम संडे पर जुटे थे लोग

जकार्ता। इंडोनेशिया में रविवार की प्रार्थना के दौरान एक रोमन कैथोलिक गिरजाघर के बाहर कम से कम एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इंडोनेशिया की राष्ट्रीय पुलिस ने बताया कि रविवार को मकास्सर शहर में एक कैथोलिक चर्च के बाहर दो संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों ने खुद विस्फोट से उड़ा दिया, जिसमें करीब 14 लोग जख्मी हो गए हैं।

यह घटना ईस्टर के पवित्र सप्ताह के पहले दिन (पाम संडे) को हुआ। ईसाईयों के लिए यह सप्ताह बेहद खास महत्व रखता है। पुलिस ने बताया धमाका के वक्त सुलावेसी आइलैंड स्थित चर्च के अंदर प्रार्थना चल रही थी और प्रार्थना खत्म होते ही विस्फोट हो गया।

इससे पहले स्थानीय पुलिस ने बताया था कि दक्षिण सुलावेसी प्रांत के मकास्सर शहर में प्रार्थना में शामिल हुए लोगों में से कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया था कि हमले में एक व्यक्ति मारा गया है और माना जा रहा है कि उसी ने हमला किया था। दक्षिण सुलावेसी पुलिस प्रमुख के मुताबिक चर्च के बाहर यह विस्फोट सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर हुआ।

Share:

Next Post

Corona का कहर : कंटेनमेंट बने भोपाल के 20 घर, ICU वार्ड करीब-करीब फुल

Sun Mar 28 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) अनियंत्रित होता जा रहा है। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में हालात बेकाबू हैं। इसके मद्देनजर प्रशासन ने शहर में कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) बनाना शुरू कर दिया है। 7 महीने बाद फिर प्रशासन को इसके लिए मजबूर होना पड़ा। शहर के 7 इलाकों में 20 घरों को […]