व्‍यापार

देश की 8 मूल्‍यवान कंपनियों का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये घटा

नई दिल्‍ली। देश और सेंसेक्‍स (Sensex) की टॉप 10 मूल्‍यवान कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) में पिछले हफ्ते संयुक्त रूप से 1,13,074.57 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इसमें सबसे ज्‍यादा नुकसन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस (Infosys) और एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) रहे। लेकिन, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) और स्‍टेट बैंक इस दौरान फायदे में रहे।  

इसी के साथ टीसीएस का मार्केट कैप 30,054.79 करोड़ रुपये लुढ़ककर 11,28,488.10 करोड़ रुपये रहा। वहीं, इंफोसिस का मार्केट कैप 15,168.41 करोड़ रुपये घटकर 5,61,060.44 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 15,139.12 करोड़ रुपये कम होकर 7,65,035.49 करोड़ रुपये रहा, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप भी 14,398.04 करोड़ रुपये घटकर 3,38,358.80 करोड़ रुपये रहा। 


इसके अलावा एचडीएफसी का मार्केट कैप 13,430.38 करोड़ रुपये घटकर 4,36,879.75 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 9,844.62 करोड़ रुपये घटकर 3,21,592.05 करोड़ रुपये रहा, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप 8,505.43 करोड़ रुपये घटकर 5,58,445.28 करोड़ रुपये तथा आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,533.78 करोड़ रुपये घटकर 4,13,243.07 करोड़ रुपये रहा। 

टॉप 10 कंपनियों की सूची आरआईएल सर्वाधिक मूल्यवान कंपनी 
इस दौरान रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) का मार्केट कैप 3,518.62 करोड़ रुपये बढ़कर 12,27,855.04 करोड़ रुपये रहा, जबकि स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का बाजार पूंजीकरण 2,052.66 करोड़ रुपये मजबूत होकर 3,21,732.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टॉप 10 कंपनियों की सूची रिलायंस इंडस्ट्रीज सर्वाधिक मूल्यवान कंपनी रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस लि. का स्थान रहा। 
Share:

Next Post

इटालियन ओपन के फाइनल में पहुंचे नडाल,जोकोविक से होगा सामना

Sun May 16 , 2021
  रोम। दुनिया के तीसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी (Tennis Player) स्पेन (Spain) के राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने इटालियन ओपन फाइनल (Italian open final) में प्रवेश कर लिया है। शनिवार रात खेले गए पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में नडाल ने अमेरिका के 47वें नंबर के खिलाड़ी रीली ओपेल्का (Really Opelka) को 6-4, 6-4 […]