img-fluid

लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 170 और निफ्टी में 48 अंकों की गिरावट

July 03, 2025

डेस्क। भारतीय (Indian) शेयर बाजार (Stock Market) आज लगातार दूसरे दिन लाल निशान (Red Mark) में बंद हुए। गुरुवार को बाजार ने बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार (Trading) शुरू किया था लेकिन आखिर के समय में आकर बिकवाली हावी हो गई और बाजार को लाल निशान में कारोबार समेटना पड़ा। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 170.22 अंकों (0.20 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 83,239.47 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 50 भी 48.10 अंकों (0.19%) के नुकसान के साथ 25,405.30 अंकों पर आकर बंद हुआ। बताते चलें कि कल सेंसेक्स 287.60 अंकों की गिरावट के साथ 83,409.69 अंकों पर और निफ्टी 88.40 अंकों के नुकसान के साथ 25,453.40 अंकों पर बंद हुआ था।


आज सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 11 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि बाकी की सभी 19 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से सिर्फ 17 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 32 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल मारुति सुजुकी के शेयर सबसे ज्यादा 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में आज इंफोसिस के शेयर 0.51 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.44 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.36 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.36 प्रतिशत, एटरनल 0.35 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.29 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.29 प्रतिशत, आईटीसी 0.16 प्रतिशत, सनफार्मा 0.05 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

वहीं दूसरी ओर, गुरुवार को बजाज फिनसर्व के शेयरों में 1.38 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.30, अडाणी पोर्ट्स 0.80, टाइटन 0.76, ट्रेंट 0.76, एसबीआई 0.75, टीसीएस 0.66, भारती एयरटेल 0.59, एचसीएल टेक 0.43, एक्सिस बैंक 0.40, पावरग्रिड 0.39, एलएंडटी 0.34, बीईएल 0.20, टेक महिंद्रा 0.16, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.16, आईसीआईसीआई बैंक 0.14, टाटा स्टील 0.03 और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 0.01 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Share:

  • सांसद इकरा हसन का फेक वीडियो बनाने वालों ने मांगी माफी, पंचायत के सामने दी गई सजा

    Thu Jul 3 , 2025
    डेस्क। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सांसद इकरा हसन (MP Iqra Hasan) के नाम पर एक फर्जी वीडियो (Fake Video) बनाने वाले दो नाबालिग लड़कों (Two Minor Boys) ने एक पंचायत (Panchayat) के सामने माफी मांगी (Apologized) है। यह मामला तब सामने आया जब AI ऐप का इस्तेमाल कर बनाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved