img-fluid

शादीशुदा ननद को पसंद आ गई भाभी की बहन, भगाकर शादी कर ली… तीन बच्चों पर भी नहीं आया तरस

April 27, 2025

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव से लापता नाबालिग किशोरी के तीन बच्चों की मां से समलैंगिक शादी करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई. हालांकि तीन बच्चों की मां, उसका पति और नाबालिग किशोरी जैसे ही राजस्थान से वापस दरभंगा जिले के महिला के गांव कुशेश्वरस्थान पहुंचे तो पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया.

साथ ही पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीन बच्चों की मां और उसके पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि नाबालिग किशोरी को भगाकर ले जाने वाली महिला का नाम का कृति देवी है. कृति देवी नाबालिग किशोरी की बड़ी बहन की ननद है. वो पिछले दो सालों से नाबालिग के संपर्क में थी.


परिजनों को भी इसकी भनक तक नहीं लगी. दोनों मोबाइल से बात करते रहती थीं. महिला कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पताही गांव के रहने वाले कृष्णा मांझी की पत्नी है. उसका पति राजस्थान में मजदूरी करता है. महिला की शादी 11 वर्ष पहले कृष्ण मांझी से हुई थी. पति ने बताया कि उसकी पत्नी उसे बार-बार ये धमकी देती थी कि वो उसे छोड़ देगी, लेकिन अपनी नाबालिग प्रेमिका को नहीं छोड़ सकती. पति ने बताया कि उनके नौ और छह साल के दो लड़के और चार साल की एक लड़की है.

नाबालिक किशोरी के पिता ने 6 अप्रैल 2025 को बहेड़ी थाने में बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद 11 अप्रैल को थाने में मामला दर्ज किया गया, लेकिन इस बीच दोनों समलैंगिक महिला और नाबालिग गुप्त रूप से शादी कर राजस्थान चली गईं. मामले को लेकर जब पति को जानकारी हुई तो उसने पत्नी के साथ मारपीट भी की, लेकिन पत्नी अपनी नाबालिग प्रेमिका को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई.

शनिवार सुबह पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने पति-पत्नी को जेल भेज दिया. वहीं नाबालिग को जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया. नाबालिगकी मां ने बताया कि जब महिला उनके घर आई थी तो उसे बड़ी बेटी की ननद होने के नाते सम्मान के साथ रखा. फिर सम्मान के साथ विदाई भी की. अगर पता होता कि वो उनकी छोटी बेटी के साथ इस तरह का गंदा काम करेगी तो उसे घर में आने नहीं देते.

Share:

  • पूर्व पाकिस्तानी मंत्री पर अदनान सामी का तंज, बोले- 'इस अनपढ़ गंवार को कौन बताए'

    Sun Apr 27 , 2025
    मुंबई। दिग्गज सिंगर-म्यूजिशियन अदनान सामी (Veteran singer-musician Adnan Sami) ने पाकिस्तान के पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी को अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लताड़ा है। एक भारतीय पत्रकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़कर जाने के बारे में लिखा था जिस पर फवाद चौधरी ने लिखा, “अदनान सामी का क्या?” […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved