बड़ी खबर व्‍यापार

मारुति की बिक्री 17 फीसदी से ज्यादा बढ़ी, अगस्‍त में 1,24,624 इकाई पर

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री अगस्त में 17.1 फीसदी बढ़कर 1,24,624 इकाई पर पहुंच गई है। कंपनी ने एक साल पहले समान महीने में 1,06,413 वाहन बेचे थे। कंपनी की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा कि अगस्त महीने में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 20.2 फीसदी बढ़कर 1,16,704 इकाई पर पहुंच गई, जबकि अगस्त, 2019 में 97,061 इकाई रही थी।

कंपनी ने बताया कि अगस्‍त महीने के दौरान कंपनी की मिनी कारों, ऑल्‍टो और वैगन आर की बिक्री 94.7 फीसदी बढ़कर 19,709 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 10,123 इकाई थी। इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 14.2 फीसदी बढ़कर 61,956 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 54,274 इकाई रही थी।

वहीं, मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 23.4 फीसदी घटकर 1,223 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,596 इकाई थी। कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 13.5 फीसदी बढ़कर 21,030 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 18,522 इकाई रही थी। साथ ही अगस्त में कंपनी का निर्यात 15.3 फीसदी घटकर 7,920 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 9,352 इकाई रहा था।(एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जानें कब कैसे करें श्राद्ध -भूल से भी न करें ये गलतियां लगेगा पितृदोष

Tue Sep 1 , 2020
पितृपक्ष, कनागत या श्राद् ये तीन नाम जरूर हैं पर इसका मतलब एक ही है.ऐसे दिन जब हम अपने पितरों यानी अपने पूर्वजों की आत्मा के लिए तर्पण करते हैं. हर साल पितृपक्ष पर पूर्वजों के लिए श्राद्ध कर्म किया जाता है. इन दिनों पिंडदान, तर्पण, हवन और अन्न दान मुख्य होते हैं.ये दिन पितरों […]