डेस्क। दक्षिण-पश्चिमी बुर्किना फासो में सोमवार को सोने की खान के पास भीषण विस्फोट हुआ। इस हादसे में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, गबोम्ब्लोरा गांव में धमाके के बाद क्षेत्रीय अधिकारियों ने हताहत हुए लोगों की संख्या की जानकारी दी।
ऐसा माना जा रहा है कि खनन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों के कारण विस्फोट हुआ। विस्फोट के दौरान मौके पर मौजूद एक वन कर्मी ने कहा, मुझे हर तरफ शव नजर आ रहे थे। वह भयावह था। उन्होंने बताया कि पहला विस्फोट सोमवार स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब दो बजे हुआ था जिसके बाद और भी कई विस्फोट हुए।
यातायात सुधार के लिए अपनी जिम्मेदारी समझी इंदौर। इंदौर में यातायात प्रबंधन (Traffic Management) की कार्रवाई (Action) और यातायात (Traffic) सुधार के लिए शहर के लोग भी अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं। कल सुबह शहर की एक प्राचार्य (Principal) ने रेड सिग्नल (Red Signal) तोड़ दिया, तो यातायात प्रबंधन अधिकारी को खुद फोन करके चालान […]
ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 सितंबर यानि सोमवार को भारत के चार दिन के दौरे पर आने वाली हैं। इससे पहले उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने उन दिनों के बारे में भी बताया जब वह दिल्ली में गुप्त तरीके से रहा करती थीं। हसीना ने बताया कि वह […]
बेरुत। इस्लामिक स्टेट (ISIS) समूह का नेता अबू अल-हासन अल-हाशिमी अल-कुरैशी (Abu al-Hasan al-Hashimi al-Qurayshi) हाल में लड़ाई में मारा गया। यह जानकारी समूह के प्रवक्ता ने बुधवार को जारी एक ऑडियो में दी। अल-कुरैशी के बारे में कम ही जानकारी है जिसने फरवरी में उत्तर पश्चिम सीरिया (northwest syria) में अमेरिका के एक हमले […]
मास्को। व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने पिछले दिनों सैनिकों की संख्या में इजाफे का ऐलान किया था। इसके तहत 3 लाख रिजर्व फोर्स (reserve force0 यानी सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त नागरिकों की सेना में तैनाती की जानी है। व्लादिमीर पुतिन के आदेश के बाद से दो सप्ताह के अंदर ही दो लाख लोग सेना को जॉइन […]