पटना । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के उत्तर-पूर्व क्षेत्र कार्यवाह (बिहार-झारखंड) डॉ. मोहन सिंह ने हि.स. से बातचीत में कहा कि आज संघ प्रमुख की अध्यक्षता में दक्षिण बिहार प्रांत कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। इस दौरान मोहन भागवत संघ से जुड़ी गतिविधियों गोसेवा व संवर्दधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, ग्राम विकास और कुटुंब प्रबोधन आदि के गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।
मुजफ्फरपुर में नवनिर्मित संघ भवन में 850 लोगों की बैठक क्षमता वाले भव्य सभागार के अलावा, कार्यालय कक्ष और 65 लोगों के ठहरने की व्यवस्था सृजित किया गया है। संघ प्रमुख 14 फरवरी को औराई स्थित जैविक कृषि पर आधारित प्रकल्प को देखने जाएंगे। इसी दिन मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक के पास बनाए गए संघ कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 15 फरवरी को पटना होते हुए लौट जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved