जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

शराब पीने के इन नुकसानों को जरूर जान लें आप, कहीं मुश्किल में ना पड़ जाए जान!

नई दिल्‍ली। स्वास्थ्य (Health) के लिए शराब बेहद हानिकारक है. दिल और लिवर पर एल्कोहल का बुरा असर पड़ता है. धीरे-धीरे शराब पीने (drinking alcohol) से शरीर के हर अंग पर असर पड़ता है. इससे पूरा शरीर प्रभावित होता है. ज्यादा शराब पीने से शरीर में डिहाइड्रेट की समस्या होने लगती है. शराब के नुकसान लोगों को पता होते हुए भी इसकी लत छोड़ना आसान नहीं होता है. हालांकि कुछ घरेलू उपाय आपको अल्कोहल का नशा छोड़ने में मदद कर सकते हैं. जानिए शराब के नुकसान और शराब(harm and alcohol) की लत कैसे छुडाएं.

शराब के नुकसान (Side Effects Of Alcohol)
मानसिक बीमारियों (mental illnesses) का खतरा बढ़ता है
शराब से तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है
शराब पीने से लिवर डैमेज होता है
शराब पीने से डिहाइड्रेशन और पेट की बीमारियां होती हैं
ज्यादा एक्लकोहल से हार्ट की बीमारियों का खतरा बढ़ता है
शराब की लत कैंसर की भी वजह बन सकती है
शराब पीने से लिवर सिरोसिस की समस्या हो सकती है



शराब की लत कैसे छुड़ाएं
1- किशमिश-
शराब की लत छुड़ाने के लिए आप किशमिश का इस्तेमाल करें. अगर आपको शराब पीने का मन करे तो आप उस वक्त किशमिश खा सकते हैं. 4-5 किशमिश खाने से शराब पीने की चाहत कम होगी और आपको लत छुड़ाने में मदद मिलेगी.

2- खजूर-
शराब पीने की लत छुड़ाने के लिए आप खजूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. शराब छोड़ने की लत के लिए खजूर का पानी पीने की सलाह दी जाती है. इसके लिए खजूर को कद्दूकस कर लें और इसे पानी में मिक्स कर लें. इस पानी को दिन में 2-3 बार पिएं.

3- गाजर का जूस-
शराब छोड़ने के लिए गाजर का जूस पीने की सलाह दी जाती है. इससे शराब की लत छोड़ने में मदद मिलती है. आप सेब का जूस भी पी सकते हैं. दिन में 2-3 बार एप्पल जूस पीने से शराब की लत छोड़ने में मदद मिलेगी.

4- तुलसी के पत्ते-
तुलसी एक आयुर्वेदित औषधि है. शराब की लत छोड़ने के लिए तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करें. इससे शराब पीने तीव्र इच्छा कम होती है. तुलसी में एंटी-इन्फ्लेमेट्री और एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं. जिससे बॉडी डिटॉक्स भी होती है.

5- अश्वगंधा-
शराब की लत छुड़ाने के लिए अश्वगंधा का भी इस्तेमाल किया जाता है. रोजाना दूध में एक चम्मच अश्वगंधा चूर्ण मिलाकर सेवन करने से शराब पीने की आदत से छुटकारा पाया जा सकता है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी तरह का दावा नहीं करते हैं.

Share:

Next Post

उपलब्धियां और योजनाएं बता शी जिनपिंग ने मांगा तीसरा कार्यकाल, सीपीसी के बड़े नेताओं को किया संबोधित

Mon Oct 10 , 2022
बीजिंग। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) की 16 अक्तूबर से होने वाली 20वीं कांग्रेस से पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पार्टी के 400 वरिष्ठ नेताओं के समक्ष दो कार्यकाल की उपलब्धियां प्रस्तुत कीं। साथ ही भविष्य की योजनाएं बताकर उनसे पांच साल का तीसरा कार्यकाल देने का अनुरोध किया। कांग्रेस में इस प्रस्ताव पर मोहर लगने […]