img-fluid

मेट्रो बस चालक को अचनाक पड़ा दिल का दौरा, तीन वाहनों को टक्कर मारी

December 02, 2022

जबलपुर। मेट्रो बस (metro bus) के चालक को वाहन चलाते वक्त शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ गया। अनियंत्रित बस ने सड़क से गुजर रहे तीन वाहनों को टक्कर (vehicular collision) मार दी। बस के ड्राइवर की दिल के दौरे से मौत हो गई, वहीं ऑटो और बाइक पर सवार लोग घायल हुए हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोहनाका (Damohnaka) से बरेला मार्ग पर चलने वाली बस के ड्राइवर को शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हॉर्ट अटैक आ गया। एकाएक दौरा आने से बस अनियंत्रित हो गई। इस दौरान बस ने कार को टक्कर मारी और कार के आगे बाइक पर सवार को टक्कर लगी और वह बुरी तरह से घायल हो गया। बस ने एक ई-रिक्शा को भी रौंद दिया। किसी तरह बस को रोका गया। इस दौरान दमोह नाका क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बस की सवारी भी घबरा गई। लोगों ने देखा कि मेट्रो बस का चालक सीट पर बेसुध पड़ा था। करीब जाकर लोगों ने देखा तो बस चालक 50 वर्षीय हरदेव पाल सिंह (Hardev Pal Singh) की सांसें थम चुकी थीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक सवार इस हादसे में घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए मेट्रो अस्पताल भेजा गया है। दो अन्य लोगों को मामूली चोट आई है।

जबलपुर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के सीईओ सचिन विश्वकर्मा ने बताया कि बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0764 का चालक हरदेव पाल सिंह की हृदय गति रुकने की वजह से हादसा हुआ।

Share:

  • सागर में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, हादसे से गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगा दी आग

    Fri Dec 2 , 2022
    सागर। मोती नगर थाना क्षेत्र के भापेल (Bhapel) गांव के पास बीती रात बाइक सवार को ट्रक (truck) ने रौंद दिया, जिसके बाद मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई । हादसे से गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में कायमी कर जांच शुरू कर दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved