भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कोरोना काल में गांवों में बेरोजगारों का संबल बनी मनरेगा योजना

  • केेंदी्रय मंत्री तोमर ने कहा-चालू साल में अब तक 193 करोड़ श्रमदिवस का रोजगार मिला…

भोपाल। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि कोरोना काल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना और गरीब कल्याण रोजगार अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोगारों के लिए बड़ा संबल बने हैं । कोरोना संकट और लाकडाउन में जब उद्योग.धंधे प्रभावित हुए और लाखों प्रवासी श्रमिक अपने गांव लौटे तो इस प्रतिकूल परिस्थिति में इन योजनओं से बड़ा सहारा मिला है । इस वर्ष अनुमोदित लेबर बजट 292.04 करोड़ मानव दिवस है। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 में अगस्त तक 193 करोड़ श्रम दिवस रोजगार का सृजन किया जा चुका है। इस वर्ष अभी तक अनुमोदित लेबर बजट का 66.08 प्रतिशत श्रम दिवस सृजित किया जा चुका है जबकि विगत वर्ष इस अवधि तक कुल 131.21 करोड़ श्रम दिवस रोजगार का सृजन हुआ था।
तोमर ने बताया कि इस वर्ष अभी तक 9.93 करोड़ लोगों को मनरेगा के तहत जॉब ऑफर किया गया है। इस वर्ष कोविड महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए मनरेगा के लिए 40,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। इस वर्ष मनरेगा आवंटन 61650 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 101500 करोड़ रुपए कर दिया गया है। वहीं अब तक राज्यों को 58,960,52 करोड़ राशि जारी की गई है। तोमर ने बताया कि 1 अप्रैल 2020 से मनरेगा की मजदूरी दर भी औसतन 182 रुपए से बढ़ाकर 202 रुपए कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने के लिए भारत सरकार धन की कमी नहीं आने देगी।

मनरेगा में महिलाओं की हिस्सेदारी ज्यादा
तोमर ने बताया कि मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों में महिलाओं की भागीदारी आधी से ज्यादा है। इस वर्ष अभी तक कुल सृजित श्रमदिवस में महिलाओं का प्रतिशत 52.43 है। वहीं अनुसूचित जाति वर्ग की हिस्सेदारी 20.56 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति वर्ग की हिस्सेदारी 17.96 प्रतिशत है। श्री तोमर ने बताया कि इस वर्ष मनरेगा के तहत नवीन जाबकार्ड निर्माण में भी रिकार्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। विगत वर्ष 64, 70, 402 नए जाब कार्ड बनाए गए थे। इस साल अभी तक 83, 02,834 नए जाब कार्ड बनाए जा चुके हैं जो कि विगत 7 वर्षों सर्वाधिक है।

Share:

Next Post

व्यक्ति को जागरूक नागरिक बनाने में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान

Sat Sep 5 , 2020
बीयू के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने कहा भोपाल। राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालयए भोपाल के दीक्षांत समारोह को राजभवन, लखनऊ से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से व्यक्ति में समाज बोध का विकास होता है एवं वह समाज के सभी अंगों के प्रति आदरए […]