इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महू बनने जा रहा प्रदेश का सबसे पहला शत प्रतिशत बिजली के स्मार्ट मीटर वाला शहर

 


इंदौर में 10 किलोवाट से ज्यादा खपत वाले सभी उपभोक्ताओं के यहां लगेंगे स्मार्ट मीटर
इन्दौर, कमलेश्वर सिंह सिसोदिया।
बिजली (Electricity) के सर्वाधिक स्मार्ट मीटर (Smart meter) इंदौर में लगे हैं, जिसको तकरीबन 2 वर्ष से ज्यादा का समय हो चुका है। इसके बाद बिजली कंपनी ने उज्जैन, रतलाम, महू ( Mhow) और खरगोन में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया था। प्रदेश में महू (Mhow) पहला ऐसा शहर रहेगा जहां शत प्रतिशत बिजली के स्मार्ट मीटर (Smart meter) इस महीने के आखिर तक लग जाएंगे। इससे बिजली कंपनी और उपभोक्ता दोनों का असमंजस दूर होगा और बेहतर बिजली सुविधा भी मिल सकेगी।
बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं दे रही है और उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी दिक्कत ना हो, इसलिए स्मार्ट मीटर (Smart meter)  लगाए जा रहे हैं। इंदौर शहर में तकरीबन एक लाख 20 हजार स्मार्ट मीटर पहले ही लगाए जा चुके हैं। उसके बाद पिछले 1 साल से अन्य शहरों में भी स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद शुरू हो गई थी, जिसमें उज्जैन, महू (Mhow), रतलाम, खरगोन को लिया गया है। सबसे पहले तकरीबन 12,600 बिजली के स्मार्ट मीटर महू में अभी तक लगाया जा चुके हैं। यहां पर 90 फीसदी काम स्मार्ट मीटर लगाने का पूरा हो चुका है और 10 फीसदी उपभोक्ताओं के यहां इस महीने के आखिर में स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे। इस तरीके से जून के आखिर तक महू प्रदेश का पहला ऐसा शहर होगा जहां पर शत प्रतिशत बिजली के स्मार्ट मीटर लग चुके होंगे। एमडी अमित तोमर ने बताया कि बिजली कंपनी इन चारों शहरों में स्मार्ट मीटर के लिए तकरीबन सवा 200 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। यह खर्च शासन वहन करेगा। उपभोक्ताओं से इस संबंध में कोई राशि नहीं ली जाएगी। इन मीटर की 5 साल वारंटी भी रहेगी। इंदौर में 10 किलोवॉट से ज्यादा खपत वाले सभी उपभोक्ताओं के यहां भी जल्द स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।


मोबाइल पर दिखेगी खपत
उपभोक्ताओं की अकसर शिकायत रहती है कि उनका बिजली बिल ज्यादा आ रहा है। स्मार्ट मीटर (Smart meter) लगने के बाद उपभोक्ता अपने मोबाइल (Mobile) से जोड़ सकेंगे और हर दिन की खपत मोबाइल पर देख भी सकेंगे। इसके साथ बिजली कंपनी को भी लाइन लास या चोरी रोकने में आसानी रहेगी। महू में 15 से 17 फीसदी लाइन लास इस समय चल रहा है, जो खत्म होगा। बिजली कंपनी इस महीने के आखिर तक 10 फीसदी शेष स्मार्ट मीटर महू में लगा देगी।
डीएन शर्मा, ग्रामीण अधीक्षण यंत्री, इन्दौर

Share:

Next Post

इन्दौर में पेड़ों को ऐसा छांटा कि खतरा और बढ़ा गए

Tue Jun 15 , 2021
  हाथीपाला मुख्य मार्ग पर निगम की टीम ने पेड़ों के खतरनाक हिस्से छोड़े, कभी भी हो सकते हैं हादसे इन्दौर। नगर निगम उद्यान विभाग (Municipal Horticulture Department) ने शहर के खतरनाक पेड़ों की छंटाई का अभियान चलाया है और इसके तहत कल हाथीपाला ( Hathipala) और उसके आसपास के क्षेत्रों में मुख्य मागों से […]