नई दिल्ली (New Delhi) । मशहूर सिंगर मीका सिंह (Singer Mika Singh) सालों से अपने गानों से फैंस का मनोरंजन करते आ रहे हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ (personal life) की वजह से भी सुर्खियों में भी बने रहते हैं, लेकिन एक बार फिर एक पुराने मामले को लेकर सुर्खियों में हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि सिंगर मीका सिंह ने राखी सावंत द्वारा दर्ज करवाई गई छेड़छाड़ की शिकायत को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वह अब एक्ट्रेस को कथित तौर पर जबरन किस करने के 17 साल पुराने मामले को रद्द कराना चाहते हैं।
मशहूर सिंगर मीका सिंह राखी सावंत को जबरन किस करने के 17 साल पुराने मामले को रद्द कराना चाहते हैं। मीका सिंह ने मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कहा है कि साल 2006 के इस मामले को रद्द किया जाना चाहिए। मीका सिंह का कहना है कि इस मामले को आरोपी और शिकायतकर्ता दोनों ने आपसी सहमति से सुलझा लिया है। मालूम हो कि मीका सिंह ने साल 2006 अपनी बर्थडे पार्टी में सभी के सामने राखी सावंत को बिना उनकी मर्जी के किस कर लिया था। इस पल को वहां मौजूद ढेरों कैमरों ने कैद किया। मीका सिंह को छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर दोनों को रिहा कर दिया गया। वर्तमान की बात करें तो कोर्ट में मीका सिंह की वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने कहा कि पिछले 17 सालों से यह मामला अधर में लटका हुआ है। सिंगर के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है लेकिन चार्जेज तय किए जाना अभी बाकी है।
वकील ने कहा कि मीका सिंह और राखी सावंत कब का इस मामले को भूलकर आगे बढ़ चुके हैं और उन्होंने इस मुद्दे को आपस में सुलझा लिया है। 10 अप्रैल को कोर्ट के सामने पहुंची इस याचिका में राखी सावंत के वकील आयुष पासबोला ने कहा- एफआईआर रद्द करने की सहमति से जुड़ा एक हलफनामा दायर किया गया था जो कि रजिस्ट्री विभाग में कहीं गुम होकर रह गया। उसका पता ही नहीं चला।
Share: