इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रणजीत हनुमान मंदिर में चमत्कार, 50 साल पुराने बिल्वपत्र के पेड़ से निकला बरगद व पीपल का झाड़

इंदौर। शहर के पश्चिमी क्षेत्र (Western area) स्थित एक मंदिर (Temple) में चमत्कार हो गया है। यहां बिल्वपत्र (Bilvapatra) के पेड़ (Trees) से बरगद और पीपल (Peepal) की झाड़ निकला है, जिसे देख आसपास के लोग उत्सुकतावश वहां पूजा-अर्चना करने जा रहे हैं।


मंदिर के पुजारी दीपेश व्यास (Priest Dipesh Vyas) के मुताबिक रणजीत हनुमान (Ranjit Hanuman) मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ का मंदिर है, जिसके पीछे 50 साल पुराने बिल्वपत्र (Bilvapatra)  के पेड़ (Trees)  की तने से पीपल और बरगद के झाड़ निकले हैं। दो-चार दिन तो ऐसा लगा कि वैसे ही झाड़ निकल गया होगा, लेकिन अब धीरे-धीरे बढऩे लगे हैं, जिसे देख वहां के पुजारियों (Priests) द्वारा रोज पूजा-अर्चना की जा रही है। हालांकि बिल्वपत्र (Bilvapatra)  के पेड़ में भगवान शिव का वास होता है, इसलिए पूजा करना कई नई बात नहीं है, लेकिन जब से इस पेड़ (Trees)  से बरगद और पीपल (Peepal) के झाड़ निकले हैं, तब से श्रद्धालु चमत्कार मानते हुए पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

आसपास की कालोनियों के लोग भी आ रहे हैं इस चमत्कारी पेड़ को देखने
बताया जा रहा है कि अन्नपूर्णा क्षेत्र (Annapurna area) के आसपास की कालोनियों (Colonies) के लोग भी इस चमत्कारी पेड़ (Trees)  को देखने आ रहे हैं। खासकर मंगलवार के दिन ज्यादा भीड़ होती है। अब बड़ी संख्या में लोग इस पेड़ (Trees)  को देखने पहुंच रहे हैं। कुछ लोगों ने भगवान रणजीत का चमत्कार मानते हुए पूजा-अर्चना भी की।

Share:

Next Post

Big News: हिंदी सिनेमा के लिए खतरे की सबसे बड़ी घंटी, कमाई के मामले में तेलुगू सिनेमा बना देश में नंबर वन

Thu Feb 10 , 2022
मुंबई। हिंदी सिनेमा के कार्यकलापों के शहर मुंबई में इन दिनों अजीब सी बेचैनी है। हर निर्माता हैरान है। हर निर्देशक परेशान है और कलाकारों को भी समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या होने वाला है। ओटीटी से पैसा भरपूर आ रहा है। सिनेमा की हिंदी फिल्मजगत को खास परवाह कई साल से […]