बड़ी खबर

पीएम की सुरक्षा में चूक: केस की जांच कर रहीं जस्टिस मल्होत्रा को मिली धमकी, कहा- मोदी और सिखों में…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक मामले की जांच कर रही सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी की चेयर पर्सन और पूर्व जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा को धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्हें यह धमकी सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन की तरफ से दी गई है। इस संगठन ने धमकी भरे ऑडियो क्लिप भी जारी किए हैं।

धमकी में कहा गया है कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और सिखों में से किसी एक को चुनना होगा। इस ऑडियो क्लिप में यह भी कहा गया है कि वह मामले की जांच आगे न बढ़ाएं। इस धमकी भरे वॉयस नोट में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज को हम किसी भी हालत में इस मामले की जांच नहीं करने देंगे।

इतना ही नहीं आगे यह भी कहा गया है कि हम सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की भी लिस्ट बना रहे हैं। एक मीडिया समूह ने इस बात की जानकारी दी है। हालांकि अग्निबाण इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है। बता दें कि पहले भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के कई वकीलों को इस मामले में धमकी भरे कॉल आए थे।

Share:

Next Post

ट्विटर पर भिड़े केजरीवाल और चिदंबरम, दिल्ली CM बोले- सर, हाय रे, मर गए बंद कीजिए

Mon Jan 17 , 2022
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की तरह गोवा के विधानसभा चुनावों से पहले वहां भी काफी उठापटक देखने को मिल रही है। कांग्रेस के 17 में से 15 विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इस बीच कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के एक ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने चुटकी ली है। […]