भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शोरूम की दीवार छेदकर घुसे चोर ले भागे लाखों के मोबाइल एसेसिरीज

  • शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र में हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल। नादरा बस स्टैंड के समीप हमीदिया रोड पर बनी मोबाइल की दुकान में चोरों ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात धावा बोल दिया। आरोपी यहां से लाखों के रूपए कीमत की मोबाइल एसेसिरीज, मोबाइल फोन और नकदी लेकर चंपत हो गए। कल फरियादी ने इस मामले में प्रकरण दर्ज करा दिया है। मामले की जांच की जा रही है। हनुमानगंज पुलिस के अनुसार ओम प्रकाश देवनानी (44)निवासी पंचवटी कॉलोनी ऐयरपोर्ट रोड हमीदिया रोड पर मोबाइल व एक्सेसिरीज के शो रूम का संचालन करते हैं। शनिवार की रात को वह दुकान में ताला लगाकर घर चले गए थे। कल सुबह लौटे तो देखा की दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा है। बड़ी संख्या में मोबाइल एक्सेसिरीज और कुछ फोन गायब हैं। गल्ले में रखी नकदी भी मौजूद नहीं थी। चोरों ने पीछे की दीवार में सुराग कर दुकान के अंदर प्रवेश किया था। पूरे प्रकरण में खास बात यह है कि घटना स्थल के समीप ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड है। जिस कारण यहां 24 घंटे चहल-पहल रहती है। पूरी वारदात के बाद में क्षेत्र के व्यपारियों ने स्थानीय पुलिस के गश्त पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं गौतम नगर थाना इलाका स्थित नारीयल खेड़ा में बने मंगल भवन में चोरों ने रामकिशन अहिरवार के घर से बर्तन,गैस भट्टी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी गए सामान की कीमत करीब बीस हजार रूपए बताई जा रही है।

सूने आवास से हजारों का माल पार
इधर निशातपुरा थाना इलाके में स्थित हाउसिंग बोर्ड के रुसल्ली में रहने वाले बरकत अली के घर शनिवार को दिन दहाड़े चोरों ने धावा बोलकर सोने चांदी के जेवरात और नकदी सहित पचास हजार का माल चोरी कर लिया। वारदात के समय फरियादी परिवार सहित शहर के बाहर गए हुए थे। पुलिस ने इस मामले में भी अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों का फिलहाल कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

Share:

Next Post

अंग्रेजों के थाने में चंबल के डाकुओं का लिखा जाएगा इतिहास

Mon Dec 21 , 2020
संग्रहालय के लिए मेहगांव में ब्रिटिश काल के पुराने थाने का चयन भोपाल। मध्य प्रदेश की भिंड पुलिस ने अपराध की दुनिया में कदम रखने वालों को सबक और संदेश देने के लिए नई पहल की है। चंबल के दस्युओं के खात्मे और उनके समाज की मुख्यधारा में लौटाने की कहानी को पुलिस संग्रहालय के […]