img-fluid

महिला की जेब में रखा मोबाइल धमाके के साथ अचानक फटा, पैंट में लगी आग

  • February 15, 2025

    अनापोलिस। ब्राजील (Brazil) के अनापोलिस शहर (Anapolis city) में एक खौफनाक हादसा तब हुआ जब एक औरत की जींस की पिछली जेब में रखा मोबाइल (Mobile suddenly exploded Pocket) अचानक फट पड़ा। धमाके के साथ ही आग की लपटें उठीं, और देखते ही देखते उसकी पैंट जलने लगी। सुपरमार्केट में मौजूद लोग हैरान रह गए और पूरे पूरे सुपरमार्केट में अफरातफरी मच गई।

    वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि महिला अपने पार्टनर के साथ सुपरमार्केट में खरीदारी कर रही थी। उसकी जींस की पिछली बाईं जेब में मोबाइल रखा था। अचानक फोन में धमाका हुआ और आग भड़क उठी। लपटें इतनी तेज थीं कि महिला दर्द से चीख पड़ी और जान बचाने के लिए भागने लगी। उसके पार्टनर ने फौरन पीछे से भागकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी पैंट का एक हिस्सा जल चुका था।


    कितना हुआ नुकसान?
    रिपोर्ट्स के मुताबिक, फटने वाला मोबाइल एक मशहूर कंपनी का था। धमाके की वजह से महिला की पीठ, हाथ और कमर का निचला पर गंभीर जलन आई है। यहां तक कि उसके बाल भी आग की चपेट में आ गए। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

    सोशल मीडिया पर मचा तहलका
    इस खौफनाक हादसे का वीडियो एसवीएस न्यूज एजेंसी के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। लाखों लोग इसे देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में चिंता जता रहे हैं। कुछ लोगों ने मोबाइल की बैटरी से होने वाले खतरों पर सवाल उठाए हैं, तो कई यूजर्स ने महिला के जल्दी ठीक होने की दुआ की है।

    Share:

    CJI संजीव खन्ना ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ के बेटे को दिया बड़ा झटका, ‘No-no’ कह कर ठुकरा दी गुहार

    Sat Feb 15 , 2025
    नई दिल्ली । देश के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of the country) जस्टिस संजीव खन्ना(Justice Sanjiv Khanna) ने अपने पूर्ववर्ती और पूर्व मुख्य न्यायाधीश (Former Chief Justices) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud)के बेटे और अधिवक्ता अभिनव चंद्रचूड़ को शुक्रवार (14 फरवरी) की सुबह तब करारा झटका दे दिया, जब वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved