खरी-खरी

भाजपा से बड़े हो चुके मोदी…

आज तो बधाई बनती है मोदीजी … जीवन के 72 वसंत पार कर लिए… सौ बरस जीना है… जीवन तो हर कोई लेता है, पर जन्म किसी-किसी का सफल होता है… मोदी ऐसी ही शख्सियतों में से एक हैं, जिन पर पूरा देश नाज करता है… एक दल अपने नेता को पहचान देता है, लेकिन मोदी ऐसे नेता हैं, जिन्होंने भाजपा को पहचान दी… जिस दल को सजाने-संवारने और पहचान दिलाने के लिए कई चेहरों ने मशक्कत की… राम नाम गुंजाया गया… मंदिर बनाने का विश्वास दिलाया गया… भगवा फहराया गया… सारे देश में यात्राएं निकालीं, लेकिन सत्ता कभी दो सीटों पर सिमट गईं तो कभी अटलजी जैसे नेता के नाम पर भी सरकार किनारे पर अटक गई… कभी एक वोट से सरकार गिर गई तो कभी अन्य दलों के समझौते की बैसाखी पर टंग गई… उम्मीदें दम तोड़ चुकी थीं… कहां जाएंगे… कैसे पाएंगे… कितना आगे जा पाएंगे की मशक्कत में बूढ़े हो चुके नेता अंधेरे में सूई ढूंढ रहे थे… अटलजी अपना जीवन जी चुके थे… आडवाणी थक चुके थे… राजनाथसिंह भी पार्टी के लिए नाथ की तलाश में जुटे थे… विकल्प की तलाश में जुटे देशवासियों को भाजपा ने गीर के शेरों के लिए मशहूर गुजरात के मुखिया को मुखातिब कराया और विकास और विश्वास का सुर गुंजाया और परिणाम कुछ ऐसे पाया कि विरोधियों से ज्यादा भाजपाइयों को चौंकाया… वो जीत नहीं फतह थी… वो विजय नहीं शंखनाद था… बड़े दिनों बाद सत्ता बैसाखियों से मुक्त होकर अपने पैरों पर खड़ी हुई थी… जनता ने जैसा आगाज किया, मोदीजी ने वैसा परिणाम दिया… कठोर फैसले… चौंकाने वाले निर्णय और असंभव और अनिश्चित को संभव में बदलने की दृढ़ता ने सारे देश को स्वच्छ बनाया… शहरों को स्मार्ट कराया… गरीबों को मकान दिलाए… कर्ज हड़पने वालों को चुन-चुनकर निपटाया और देश को विकास का विश्वास दिलाया… नोटबंदी जैसे कुछ फैसलों ने सवाल भी उठाए, लेकिन नीयत ठीक होने के चलते कुछ गलत नीतियों को देश ने भी भुलाया… इतिहास को सुधारने… वर्तमान को निखारने और भविष्य को संवारने की कोशिश में जुटे मोदी राजनीति की ऐसी पाठशाला हैं, जिसने साजिशों से ज्ञान पाया… गर्दिशों ने जिसे तपाया… जिस पर अपनों तक ने सितम ढाया… ऐसा शख्स जब तपकर निकलता है तो इसी तरह निखरता है… पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके मोदी आज उस भाजपा को भी पहचान दे रहे हैं… जिसकी उंगली पकडक़र उन्होंने राजनीति में प्रवेश पाया… भाजपा के लिए भी यह उसी तरह का आनंद है, जैसे कोई पिता अपने पुत्र से हारकर जीत महसूस करता है… आनंद का यह सफर चलता रहे… देश विश्वास और विकास के पथ पर बढ़ता रहे….

Share:

Next Post

विश्व पर्यटन दिवस पर इंदौर रीजन की होटल्स में मिलेगी छूट

Sat Sep 17 , 2022
पर्यटकों के लिए की जाएगी खास तैयारियां इन्दौर। विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर इंदौर रीजन की होटल्स में पर्यटकों को विशेष छूट दी जाएगी। रीजन की सभी होटल्स में विशेष सजावट के साथ वल्र्ड टूरिज्म डे की जानकारी भी दी जाएगी और रीजन के पर्यटन स्थलों के बारे में बताया जाएगा। 27 सितंबर को […]