विदेश

Brazil में कोरोना से अब तक 2.60 लाख से अधिक लोगों की मौत

ब्राजीलिया । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (AMERICA) से लगे देश ब्राजील (BRAZIL) में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण से 1699 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,60,970 हो गयी है।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार देर रात यह जानकारी दी। इस दौरान ब्राजील में कोरोना संक्रमण के 75,102 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,93,732 हो गयी है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में ब्राजील अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि मृतकों की संख्या के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।


इसी प्रकार से अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.88 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,20,080 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,88,20,172 हो गयी है।

अमेरिका का न्यूयाॅर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 48,049 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 23,491 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 53,214 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, टेक्सास में इसके कारण 44,755 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 31,387 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 22,902, मिशीगन में 16,589, मैसाचुसेट्स में 16,296 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 24,208 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

Share:

Next Post

Intern की भेजी Selfie से मचा बवाल, बदलने पड़े जेल के सभी ताले

Fri Mar 5 , 2021
नई दिल्‍ली । जब कोई भी शख्स अपने जीवन की पहली नौकरी शुरू करता है तो उसकी कोशिश रहती है की वो अपने नियोक्ता की नजर में अच्छी छवि बनाए. लेकिन जर्मनी (Germany) में एक इंटर्न (Intern) ने जो किया वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे. उसकी एक गलती ने उसे घर बिठा दिया और […]