• img-fluid

    इन्दौर गणेशोत्सव के दौरान 450 करोड़ से ज्यादा के वाहन बिकेंगे…एडवांस बुकिंग

  • September 07, 2024

    • आज से अगले 10 दिन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए उत्सव सीजन का हुआ शुभारंभ

    इंदौर (Indore)। गणेश चतुर्थी पर आज विघ्नहर्ता गणेश हर-हर में पधारेंगे। श्रीगणेश अपने साथ शहर की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बड़ी खुशियां लेकर आ रहे हैं। आज से शुरू होने वाले 10 दिवसीय गणेशोत्सव में शहर में 450 करोड़ से ज्यादा के वाहन बिकने वाले हैं। इसके लिए पहले से ही बुकिंग हो चुकी है। इसके साथ ही त्योहारी सीजन का शुभारंभ भी होगा, जो लगातार दिवाली तक जारी रहेगा।

    हर शुभ कार्य में प्रथम पूज्य गणेश के जन्मोत्सव पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर नई सवारी लेकर आते हैं। इनमें छोटे दोपहिया से लेकर करोड़ों की लक्जरी कारें भी होती हैं और बड़ी बसें तथा ट्रक तक खरीदे जाते हैं। एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स इंदौर (आदी) के सचिव विशाल पमनानी ने बताया कि आज और कल ही इंदौर में 1200 से ज्यादा दोपहिया और 500 से ज्यादा कारें बिकेंगी। एक दोपहिया की औसत कीमत 1 लाख है और कार की 10 लाख, इस तरह करीब 62 करोड़ के वाहन आज और कल में ही बिक जाएंगे। वहीं 10 दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान लोग अपने शुभ मुहूर्त के हिसाब से अलग-अलग दिन वाहन खरीदेंगे, जिनकी बुकिंग महीनों पहले हो चुकी है।


    11 हजार नए वाहन बिकेंगे
    पमनानी ने बताया कि गणेशोत्सव के दौरान इंदौर में 8 हजार से ज्यादा दोपहिया वाहन, 3 हजार से ज्यादा कारें और 300 से ज्यादा अन्य कमर्शियल वाहन बिकेंगे। औसत के हिसाब से इनकी कीमत देखें तो यह आंकड़ा 410 करोड़ से ज्यादा पर पहुंचेगा। वाहनों की इस बंपर बिक्री से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के साथ ही परिवहन विभाग की भी चांदी है, क्योंकि उसे भी भारी-भरकम टैक्स मिलेगा।

    सुबह से सजे शोरूम
    वाहन खरीदने वाले लोग बुकिंग पहले ही कर चुके हैं और आज गणेश चतुर्थी पर सुबह से शुभ मुहूर्त के हिसाब से शोरूम्स पर वाहनों की डिलीवरी के लिए पहुंच रहे हैं। वाहन मालिकों की सुविधा के लिए सुबह 10-11 बजे खुलने वाले शोरूम आज 6 बजे से खुल गए और उन्हें भी सजाया गया है। वाहन लेने के बाद लोग पूजा के लिए इन्हें खजराना गणेश और बड़ा गणपति जैसे मंदिर लेकर पहुंच रहे हैं।

    सेकंडहैंड वाहन बाजार में भी धूम
    त्योहार पर नए वाहनों के साथ ही पुराने वाहनों की बिक्री में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस दौरान 2 हजार से ज्यादा दोपहिया और 1 हजार से ज्यादा पुरानी कारें बिकेंगी। दोपहिया की औसत कीमत 35 हजार के हिसाब से 7 करोड़ और कार की औसत कीमत 4 लाख के हिसाब से 40 करोड़ की कारें, यानी 47 करोड़ से ज्यादा के पुराने वाहन बिकेंगे।

    Share:

    30 हजार फीट ऊंचाई पर नशे में धुत यात्री ने विमान में किया हंगामा, मचा बवाल, देखें वीडियो

    Sat Sep 7 , 2024
    नई दिल्ली. आपने अक्सर ऐसे किस्से सुने होंगे, जहां लोग शराब (Liquor) के नशे में कुछ भी कर बैठते हैं. कोई दुनिया की परवाह भूलकर नाचता-गाता नजर आता है, तो कोई हंगामा (Ruckus) करता दिखता है. कुछ लोग इतना कॉन्फिडेंस (Confidence) में आ जाते हैं कि ड्राइविंग सीट (Driving Seat) पर बैठने के लिए जिद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved