ज़रा हटके विदेश

ब्रिटेन के किसान का कारनामा : एक ही बेल पर उगा डाले 5 हजार से अधिक टमाटर

लंदन। दुनिया में ऐसे कई कारनामे होते जो देखकर और सुनकर लोग दांतों तले उंगली दवा लेते हैं, इनमें से कुछ फेंक भी होते है और कुछ सही भी साबित हो जाते हैं। ऐसा ही कर दिखाया ब्रिटेन (Britain) के एक किसान ने। किसान ने दावा किया है कि उसने टमाटर (Tamato) उगाने का एक अनोखा रेकॉर्ड बनाया है। ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर (Hertfordshire, UK) में एक शख्स ने एक ही बेल पर 5,891 टमाटर उगाए हैं। डगलस स्मिथ (44) ने लाल और हरे टमाटर की गिनती की है।



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के किसान डगलस स्मिथ (44) ने लाल और हरे टमाटरों की गिनती की है। सभी टमाटरों का वजन कुल मिलाकर 20 किग्रा से ज्यादा था। इससे पहले एक ही बेल में सबसे ज्यादा टमाटर उगाने का रिकॉर्ड मिडलैंड्स के कोवेंट्री के सुरजीत सिंह कैंथ के नाम था।

सुरजीत ने एक ही बेल पर 1 हजार344 टमाटर उगाए थे। स्मिथ पेशे से आईटी मैनेजर हैं। वह हर्टफोर्डशायर के स्टैनस्टेड एबॉट्स में अपने बेटे स्टेलन और पत्नी पाइपर के साथ रहते हैं। वह शौकिया किसान हैं। 2020 में स्मिथ 20 फुट लंबा सूरजमुखी का पौधा उगाकर चर्चा में आए थे। यह उनके घर से भी ऊंचा था। यह ब्रिटेन का सबसे बड़ा सूरजमुखी का पौधा था। स्मिथ ने कहा कि उन्होंने रिकॉर्ड बनाने के लिए ही टमाटर उगाना शुरू किया था।

टमाटर का अधिकारिक रेकॉर्ड बनाने की उम्मीद
स्मिथ एक IT मैनेजर हैं जो हर्टफोर्डशायर के स्टैनस्टेड एबॉट्स में अपने बेटे स्टेलन और पत्नी पाइपर के साथ रहते हैं। वह शौकिया तरीके से किसानी करते हैं। उन्होंने उम्मीद है कि इस बार जब वह टमाटर उगाएंगे तो इसकी आधिकारिक मान्यता मिलेगी।

Share:

Next Post

गांजा खरीदने के लिए 100 रुपये मांगे, नहीं देने पर कर दिया मर्डर

Wed Aug 31 , 2022
नई दिल्ली: दिल्ली के शादीपुर फ्लाईओवर रेलवे ट्रैक पर महज 100 रुपये के लिए बदमाशों ने युवक की गला रेतकर हत्या कर डाली. मृतक की पहचान नसीम आलम के रूप में हुई है. पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान 36 साल के […]