विदेश

अमेरिका में बीस लाख से ज्‍यादा बच्‍चों को हुआ कोरोना

वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से विश्व में सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में कोरोना महामारी की शुरुआत से अबतक बीस लाख से अधिक बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 179,000 बच्चे तो केवल पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है।

देश में 12 नवम्बर तक दस लाख बच्चे कोरोना की चपेट में थे जिसके बाद 10 से 24 दिसंबर के बीच यह संख्या 22 प्रतिशत बढ़ गई। अमेरिका में कोरोना के अबतक जीतने भी मामले सामने आये है उसमे से 12.4 प्रतिशत मामले बच्चों में पाए गए है। रिपोर्ट के अनुसार देश में हर एक लाख बच्चों में से 2858 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 92 लाख के पार पहुंच गई है जबकि 3,34,830 लोगों की मौत हुई है।

Share:

Next Post

शेयर बाजार में लगातार छठवें दिन तेजी, 14000 के करीब बंद हुआ निफ्टी

Wed Dec 30 , 2020
मुंबई। सकारात्मक घरेलू और वैश्विक संकेतों से आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। यह लगातार छठवां कारोबारी सत्र है जब प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर बंद हुए। अमेरिका में बहुप्रतीक्षित कोरोना वायरस राहत विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद बाजार में तेजी […]