img-fluid

मस्जिद विवाद के बाद संभल में योगी सरकार करने जा रही ये बड़ा बदलाव, रोजगार लाने की है तैयारी

  • January 20, 2025

     

    नई दिल्‍ली । मंदिर- मस्जिद विवाद(Temple-mosque dispute) से चर्चा में चल रहे संभल(be careful) में अब औद्योगिक क्लस्टर(Industrial Cluster) बना कर निवेश व रोजगार (investment and employment)लाने की तैयारी है। गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे बड़े उद्योग लगेंगे। निवेशकों को जल्द जमीन आवंटित की जाएगी। इसी तरह के क्लस्टर उन्नाव व हरदोई में बनेगा है। यूपीडा की पांच एक्सप्रेसवे के किनारे 29 स्थानों पर आईएमएलसीबनाने की योजना पर अब काम तेज हो गया है। इसके तहत जमीन अधिग्रहीत कर अब यहां चौड़ी सड़कें, स्ट्रीट लाइट, एकीकृत जलापूर्ति, बिजली, सीवरेज व अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

    संभल- क्लस्टर


    संभल में 239.10 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की है। यहां 1.2 हेक्टेयर व उससे अधिक के भूखंड निवेशकों के लिए विकसित किए हैं। न्यूनतम दर 4640 प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। यह जगह संभल अनूप शहर रोड पर है। एक ओर यह गंगा एक्सप्रेसवे के निकट है तो संभल गजरौला हाइवे से जुड़ा है। हातिम सराय रेलवे स्टेशन यहां से 12 किमी है।

    मंदिर- मस्जिद विवाद से चर्चा में चल रहे संभल में अब औद्योगिक क्लस्टर बना कर निवेश व रोजगार लाने की तैयारी है। गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे बड़े उद्योग लगेंगे। निवेशकों को जल्द जमीन आवंटित की जाएगी। इसी तरह के क्लस्टर उन्नाव व हरदोई में बनेगा है। यूपीडा की पांच एक्सप्रेसवे के किनारे 29 स्थानों पर आईएमएलसीबनाने की योजना पर अब काम तेज हो गया है। इसके तहत जमीन अधिग्रहीत कर अब यहां चौड़ी सड़कें, स्ट्रीट लाइट, एकीकृत जलापूर्ति, बिजली, सीवरेज व अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

    संभल- क्लस्टर

    संभल में 239.10 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की है। यहां 1.2 हेक्टेयर व उससे अधिक के भूखंड निवेशकों के लिए विकसित किए हैं। न्यूनतम दर 4640 प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। यह जगह संभल अनूप शहर रोड पर है। एक ओर यह गंगा एक्सप्रेसवे के निकट है तो संभल गजरौला हाइवे से जुड़ा है। हातिम सराय रेलवे स्टेशन यहां से 12 किमी है।

    उन्नाव- क्लस्टर

    उन्नाव में 135.26 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की है। यहां 11.36 हेक्टेयर क्षेत्रफल के प्लाट पर निवेशक उद्योग लगा सकेंगे। यहां जमीन की दर 5010 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। गंगा एक्सप्रेसवे के अलावा इसकी लोकेशन लखनऊ कानपुर हाइवे के भी नजदीक है।

    हरदोई- क्लस्टर

    यह क्लस्टर फर्रुखाबाद हरदोई स्टेट हाइवे के नजदीक है। शाहाबाद रेलवे स्टेशन यहां से 35 किमी व हरदोई रेलवे स्टेशन यहां से 50 किमी है। हरदोई में 3105 प्रति वर्ग मीटर की दर से यहां निवेशकों को भूखंड दिए जाएंगे। यूपीडा ने यहां 134.92 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत कर ली गई है।

    न्यूनतम 1.2 हेक्टेयर के प्लाट यहां निवेशकों को उपलब्ध होंगे।

    Share:

    सरला एविएशन ने ग्लोबल एक्सपो में पेश की एयर टैक्सी, 250 किलोमीटर प्रतिघंटा की है रफ्तार

    Mon Jan 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत (India) में सरला एविएशन (Sarala Aviation) ने ‘शून्य’ नाम की अपनी पहली इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) एयर टैक्सी को अनवील किया है। इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया गया है, जो सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए एक नई और सस्टनेबल दिसा की शुरुआत का प्रतीक है। आइए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved