क्राइम देश

बेटियों की हत्या करने के बाद शवों के पास नाचने लगी थी मां

चित्तूर। आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित मदनपल्ली में एक गुप्त अनुष्ठान के तहत अपनी दो जवान बेटियों की हत्या करने वाले दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को जब पुलिस इस दंपति के घर पर पहुंची थी तो वह भी हैरान रह गई क्योंकि अंदर जो बेटियों की लाश पड़ी हुई थी और मां-बाप के चेहरे पर शिकन तो दूर की बात, वो खुश हो रहे थे। मां तो अपनी बेटियों की लाश के बगल में गाना गाकर डांस कर रही थी। ऐसी हरकतें देखकर पुलिस भी चकित रह गई।

इस दौरान वो बोल रही थी कि कोरोनावायरस चीन में पैदा नहीं हुआ है, उसे भगवान ने कलियुग में बुरे लोगों को खत्म करने के लिए बनाया है। वहीं जब पुलिस महिला को कोविड टेस्ट के लिए अस्पताल लेकर गई तो उसने अपना सैंपल देने से मना कर कर दिया और कहा कि वो खुद मानव रूप में कोरोनोवायरस है और टेस्ट की कोई आवश्यकता नहीं है।


रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि मृतक बेटियों सहित पूरा परिवार पूरी तरह से किसी अंधविश्वास में लिप्त था। रविवार की रात पुलिस ने मृतक बेटियों पिता के एक सहयोगी द्वारा दी गई सूचना के बाद दंपति को अरेस्ट किया था। दंपति ने अपनी बड़ी बेटी अलेखा को उसके सिर डंबल का इस्तेमाल करके मारा था जबकि छोटी बेटी साईं दिव्या पर त्रिशूल से वार किया गया था। जब पुलिस वहां पहुंची तो हैरान रह गई और दंपति दावा करने लगे कि दोनों बेटियां सुबह तक जीवित हो जाएंगी।

पुलिस ने मामले में लड़कियों के पिता वी पुरुषोत्तम नायडू को आरोपी नंबर 1 और मां पद्मजा को आरोपी नंबर 2 का नाम दिया है। रविवार को दंपति ने अपनी बेटियों अलेख्या (27) और साई दिव्या (22) की बेरहमी से हत्या कर दी थी। मदनपल्ली के डीएसपी ए रवि मनोहरचारी से कहा कि पुलिस और डॉक्टरों को पद्मजा का मेडिकल टेस्ट करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पद्मजा ने दावा किया था कि वो भगवान शिव का रूप थीं। बाद में दोनों आरोपियों को स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था और बाद में तिरुपति के एसवीआरआर सरकारी सामान्य अस्पताल में मनोरोग वार्ड में भर्ती कराया गया।


इस दंपति ने पुलिस को बताया था कि उन्हें ‘स्वर्ग से संकेत’ मिले थे और बताया कि यहां ‘चमत्कारी घर’ था। डीएसपी रवि मोहना चैरी ने के मुताबिक, ‘जब हम घर में घुसे तो उन्होंने हमें बताया कि एक चमत्कार होने वाला था। उन्होंने हमें बताया कि सुबह होने वाले जादू के बाद पूरी दुनिया के बारे में बात की जाएगी।’ दंपति मेहर बाबा, साईं बाबा और रजनीश या ओशो के अनुयायी थे। अपराध स्थल पर, मेहर बाबा की एक तस्वीर मिली थी और सोशल मीडिया पर मृतक बेटी के हालिया पोस्ट ने उनके आध्यात्मिक झुकाव की पुष्टि की है।

Share:

Next Post

अयोध्या में बनने वाली मस्जिद में नमाज पढ़ना भी हराम' : ओवैसी

Thu Jan 28 , 2021
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर अयोध्या में बन रही है नई मस्जिद को लेकर भड़काऊ बयान दिया है। ओवैसी ने कहा, ‘बाबरी मस्जिद की जगह पर पांच एकड़ जमीन लेकर मस्जिद बना रह हैं और एक मुजाहिदे-आजादी अहमदुल्ला का नाम रखना चाहते हैं। ऐ जालिमों चुल्लू […]