जीवनशैली

Mother’s day 2023: अगर मां को फील करना चाहते हैं स्पेशल, तो इन तरीकों से सेलिब्रेट करें मदर्स डे

नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया में हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 14 मई (Mother’s Day 2023 ) को पड़ रहा है। इस दिन को अगर आप अपनी मां (Mother’s Day 2023 )के लिए खास बनाना चाहते हैं तो उन्‍हें शहर से कहीं दूर ले जाकर सेलिब्रेट (celebrate) कर सकते हैं।

वहीं मदर्स डे (Mother’s Day 2023 ) पर अपनी मां का स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो याद रखें, मदर्स डे को खास बनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं, उनका प्यार लें और उनपर प्यार लुटाएं। उनकी सराहना करें और साथ में खूबसूरत यादें बनाएं।



इस दुनिया में मां का प्‍यार सबसे ज्‍यादा कीमती और खास होता है। साल 2023 में 14 मई को रविवार के दिन मदर्स डे मनाया जाएगा। इस दिन मां को स्‍पेशल फील करवाया जाता है। अपनी मां को मदर्स डे पर खुश करने और उन्‍हें स्‍पेशल फील करवाने के लिए आप गिफ्ट्स का सहारा ले सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स ऑप्‍शन बता रहे हैं जो आप अपनी मां को इस मदर्स डे पर दे सकते हैं।


गिफ्ट में क्या दें

आजकल कई तरह के गैजेट्स चल गए हैं जो हमारी जिंदगी को आसान बनाने का काम करते हैं। मांओं को दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों से फोन पर बात करने का बहुत शौक होता है और अगर आपकी मम्‍मी भी ऐसा करती हैं तो आप उनके लिए ईयर बड्स खरीद सकते हैं। इसके अलावा मार्केट में और भी गैजेट्स मौजूद हैं, जो आपकी मम्‍मी के बहुत काम आ सकते हैं।

सबसे अच्छा गिफ्ट कौन सा है?
अपनी मां को रिलैक्‍स फील करवाने के लिए आप उन्‍हें स्‍पा वाउचर दे सकते हैं। आप उनके लिए मसाज, फेशियल या अन्‍य स्‍पा ट्रीटमेंट दे सकते हैं। इससे उन्‍हें काफी रिलैक्‍स महसूस होगा और घर की रोज की रूटीन और काम के बोझ से भी काफी राहत महसूस होगी। वहीं अगर आपकी मम्‍मी को कुकिंग या बेकिंग का शौक है तो आप उनके लिए कोई क्‍लास बुक करवा सकते हैं। कोई नया स्किल और टेक्नि सीखने के लिए आप उन्‍हें कुकिंग क्‍लास भी ज्‍वॉइन करवा सकते हैं।


मदर्स डे पर मां को क्या गिफ्ट दे

भारत में अमूमन पैरेंट्स ऐसे होते हैं जो अपने लिए नहीं बल्कि अपने बच्‍चे के लिए ही शॉपिंग करते हैं और अपनी जरूरतों को वो दबाते रहते हैं। ऐसे में बच्‍चों को अपने पैरेंट्स का ख्‍याल रखना चाहिए। आप उनके लिए उनकी पसंद की कोई ड्रेस खरीद सकते हैं या फिर खुद उन्‍हें शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं। यकीन मानिए इससे उन्‍हें काफी खुशी मिलेगी।

मदर्स डे गिफ्ट आइडियाज
खुशियां बांटने और किसी को स्‍पेशल फील करवाने के लिए फूल सबसे प्‍यारा तरीका हैं। इस मदर्स डे पर आप अपनी मम्‍मी को फूलों का गुलदस्‍ता गिफ्ट में दे सकते हैं। फूलों की खुशबू से ही आपकी मम्‍मी का मन खुश हो जाएगा। अपने मदर्स डे को खास बनाने के लिए आप फूलों का सहारा ले सकते हैं।

पर्सनलाइज गिफ्ट
अपनी मां के प्रति अपने प्‍यार को दिखाने के लिए आप पर्सनलाइज गिफ्ट का भी सहारा ले सकते हैं। आप उनके लिए पर्सनलाइज ज्‍वेलरी बनवा सकते हैं या उनके लिए कस्‍टमाइज फोटो बुक या मोनोग्राम बैग या एसेसरी दे सकते हैं। पर्सनलाइज के अलावा आप उनके लिए कोई और डिजाइन की ज्‍वेलरी भी खरीद सकते हैं। इसे देखकर ही आपकी मम्‍मी का चेहरा खुशी से खिल उठेगा।

पिकनिक पर निकल जाएं
मदर्स डे को सबसे खास बनाने के लिए आप उन्‍हें पिकनिक पर या उनकी पसंद की किसी जगह पर लेकर जा सकते हैं। ये तरीका भी उनके लिए मदर्स डे को स्‍पेशल बना सकता है। आप सुबह ही उनके साथ पिकनिक या घूमने निकल जाएं और फिर बाहर ही लंच और डिनर करें। इससे आपकी मम्‍मी को काफी रिफ्रेश महसूस होगा।

Share:

Next Post

तबाही मचा सकता है चक्रवात मोका, इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश संभावना

Thu May 11 , 2023
नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में उफान मार रहा नया उष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘मोका’ इस समय देश में सुर्खियों में है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा गहरा दबाव आज यानी 11 मई एक चक्रवाती तूफान ‘मोका’ में बदल गया। इसका असर कई राज्यों में देखने को […]