सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले से 11वीं की स्टूडेंट (11th student) से गैंगरेप (gang rape) की खबर है। नादन इलाके की 16 साल की नाबालिग पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 10 अगस्त को जब वह अमरपाटन के लिए निकली थी तब उसे छैरहा के शत्रुघन पटेल उर्फ सत्तू ने साथी गुरदीप पटेल के साथ किडनैप कर लिया. दोनों बाइक से लड़की को अज्ञात जगह ले गए और गैंगरेप किया. पुलिस ने गुरदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
लड़की ने पुलिस को बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी सत्तू का दोस्त पवन पीड़िता को अपनी मौसी के घर छोड़ आया. पवन की मौसी रामनगर में रहती है। पीड़िता ने शनिवार को किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क किया. परिजनों ने नादन पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने लड़की को छुड़ाकर परिजनों को दे दिया. पुलिस ने आरोपी सत्तू और गुरदीप को गिरफ्तार कर लिया।
– योगेश कुमार गोयल विक्रमी संवत् के अनुसार प्रतिवर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त और महान् ग्रंथ ‘श्री रामचरितमानस’ के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाई जाती है, जो इसबार 15 अगस्त को मनाई जा रही है। विक्रमी संवत् 1554 में उत्तर प्रदेश के बांदा […]
कोलकाता। ममता बनर्जी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने अब सीधे तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती देनी शुरू कर दी है। उन्होंने दावा किया है कि राज्य में भाजपा 200 से सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इसके बाद तृणमूल की ओर से बताया गया […]
दमोह। जिले के पथरिया थाना पुलिस पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया है। दरअसल, क्षेत्र के गांव सदगुवां में गुरुवार को एक युवक (A young man) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (committed suicide by hanging) कर ली, लेकिन सूचना मिलने के बाद भी पुलिस दूसरे दिन घटनास्थल पर पहुंची। पूरे 24 घंटे युवक का शव फांसी […]
मंदसौर। मंदसोर मंडी में विगत कई दिनों से प्याज की बम्पर आवक हो रही है, लेकिन अब जाकर प्याज के भावों में कमी आई है और प्याज आम व्यक्ति की पहुंच में पहुंच रहा है। मंदसौर मंडी में प्याज की आवक बहुत हो रही है। पिछले सप्ताह जहां प्याज 2000 से 3500 रुपये तक बिक […]