img-fluid

MP: इंदौर की जिला कोर्ट के बैंक खातें से उड़ाए 64 लाख, गुजरात से बाप-बेटे गिरफ्तार

June 18, 2025

इंदौर। एमपी (MP) के इंदौर की जिला अदालत (Indore district court) के बैंक खाते (Bank accounts) में सेंध लगाए जाने की घटना सामने आई है। मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात के दो आरोपियों ने इंदौर की जिला अदालत के बैंक खाते में सेंध लगाकर करीब 64 लाख रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने इस वारदात की छानबीन की और आईटी के एक विशेषज्ञ और उसके पिता को गुजरात से गिरफ्तार किया है।

इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि पांच मार्च से 11 जून के बीच एक अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) की अदालत के बैंक खाते से 64.05 लाख रुपये धोखाधड़ी के जरिए निकाले जाने की घटना सामने आई थी। इसको लेकर हाल में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सबूतों के आधार पर गुजरात के वलसाड से साहिल रंगरेज (26) और उसके पिता साजिद सत्तार (57) को गिरफ्तार किया गया है।


दंडोतिया ने बताया कि अदालत के बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नम्बर रीचार्ज नहीं कराए जाने के कारण निष्क्रिय हो गया था। संबंधित दूरसंचार कंपनी ने करीब 2 साल बाद इस नंबर को साजिद को आवंटित कर दिया था। यह मोबाइल नम्बर हासिल होने के बाद साजिद को अदालत के बैंक खाते से होने वाले सरकारी लेन-देन के बारे में एसएमएस आने लगे।

साजिद ने यह बात अपने आईटी विशेषज्ञ बेटे साहिल को बताई तो उसने मोबाइल नंबर का दुरुपयोग किया। अदालत के बैंक खाते के जरिए ऑनलाइन भुगतान करने के लिए पासवर्ड हासिल कर लिया। इस तरह वह अदालत के बैंक खाते से धीरे-धीरे रकम निकालने लगा। पुलिस ने जांच में पाया कि पिता-पुत्र ने इस ऑनलाइन धोखाधड़ी के जरिये हासिल रकम को महंगा मोबाइल फोन खरीदने और महंगी कार बुक कराने के साथ ही विदेश यात्राओं, इलाज और पुराने फ्लैट की मरम्मत पर खर्च किया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Share:

  • दिल्ली से बाली जा रही एअर इंडिया की उड़ान वापस लौटी, जानें किस कारण लिया फैसला...

    Wed Jun 18 , 2025
    नई दिल्ली. पूर्वी इंडोनेशिया (Eastern Indonesia) में एक शक्तिशाली ज्वालामुखी विस्फोट (Volcanic eruption) के कारण बुधवार को बाली (Bali) जाने वाली एअर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट सहित कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करना पड़ा। कई उड़ानों का रास्ता भी बदलना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, पूर्वी नुसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved