img-fluid

MP: बागेश्वर धाम में टिन शेड गिरने से हादसा, धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने आए एक श्रद्धालु की मौत…

July 03, 2025

छतरपुर. मध्य प्रदेश (MP) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में टिन शेड गिरने से बड़ा हादसा हो गया. घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 8 घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने घायलों को अस्पताल भेज राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.


दरअसल, गुरुवार सुबह से हो रही बारिश के कारण बाबा बागेश्वर के भक्त टिन शेड के नीचे खड़े थे. इसी दौरान शेड गिरा तो भगदड़ मच गई और तमाम लोग नीचे गिर गए.

इसी दौरान उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला निवासी राजेश कौशल के ससुर श्यामलाल कौशल (50 वर्ष) की मौत हो गई. उनके शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

श्रद्धालु राजेश ने बताया कि शुक्रवार यानी 4 जुलाई को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है. इसी के चलते उनका परिवार उत्तर प्रदेश से बागेश्वर धाम आया है. गुरुवार सुबह सभी लोग तैयार होकर शास्त्री के दर्शन करने पहुंचे थे. इस बीच हादसा हो गया.

राजेश ने बताया कि टिन शेड से निकला लोहे का एंगल उनके ससुर श्यामलाल कौशल के सिर में लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इादसे में राजेश, सौम्या, पारुल, उन्नति समेत 8 घायल हुए हैं. देखें Video:-

मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम सरकार के मुख्य पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं. वह सभाओं में धार्मिक कथाएं सुनाते हैं. उनका जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में हुआ था.

Share:

  • 'जब वो वक्त आएगा, तब देखेंगे', अमेरिकी सांसद के नए रूस विरोधी बिल पर बोले जयशंकर

    Thu Jul 3 , 2025
    वॉशिंगटन। भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (S Jaishankar) अमेरिका दौरे (US Tour) पर हैं। बुधवार को उनसे अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम (Congressman Lindsey Graham) के नए विधेयक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास (Indian Embassy) और हमारे राजदूत लिंडसे ग्राहम के संपर्क में हैं, बाकी जब विधेयक पारित होगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved